Jamshedpur (Sunil Pandey) : झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के दो दिवसीय अधिवेशन आवाह्ल 2023 धनबाद में प्रांतीय अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित हुई. उसमें जमशेदपुर के युवा मंच सदस्यों के लिए एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई. जमशेदपुर शाखा के सदस्य एवं झारखंड प्रांत के प्रांतीय संयोजक युवा विकास व खेलकूद, आशुतोष काबरा को झारखंड प्रांत स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रांतीय संयोजक के सम्मान से सम्मानित किया गया. ज्ञात हो कि इससे पूर्व में आशुतोष को श्रेष्ठ प्रांत संयोजक का अवॉर्ड मिला था.
इसे भी पढ़े : आदित्यपुर : राजद प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 20 मार्च को रांची में – पुरेंद्र
आशुतोष काबरा ने जताया आभार
आशुतोष काबरा ने बताया कि श्रेष्ठ से सर्वश्रेष्ठ का सफर सभी युवा साथियों के सहयोग से ही मुमकिन हो पाया हैं और उन्होंने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया.अधिवेशन में केंद्रीय संसदीय कार्य और संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल, धनबाद सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा, पूर्व राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार,पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया,रवि अग्रवाल,नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र भट्टड सहित अन्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़े : चांडिल : प्रदूषण के खिलाफ ग्रामीणों ने भरी हुंकार, कहा-स्वच्छ भारत अभियान का नाम बदले सरकार
Leave a Reply