Jamshedpur ( Sunil Pandey) : सामाजिक संस्था जेसीआई जमशेदपुर पहचान की ओर से 30 जुलाई रविवार को बोल बम बाल कांवड़ यात्रा निकाली जायेगी. यह बाल कांवर यात्रा बिष्टुपुर राम मंदिर से सुबह 7 बजे निकलेगी, जो विभिन्न मार्ग से होते हुए महाकाल मदिर (गुजराती सनातन समाज भवन के पास, रामदास भटटा) पहुंचकर संपन्न होगी. इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस संबंध में जेसीआई अध्यक्ष संगीता काबरा और सचिव चांदनी अग्रवाल ने आगे बताया कि इस कार्यक्रम में कूपन पास के माध्यम से हर क्षेत्र से बच्चे शामिल होंगें. पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर कूपन पास के लिए जुगसलाई में जितेन्द्र धूत (9279181741), बिष्टुपुर में मंजु अग्रवाल (7004712621), साकची में पूजा मोदी 9939107208, सोनारी में प्रीति बुधिया (9931072081) एवं मानगो में प्रदीप अग्रवाल 9693008630 से संपर्क कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : श्रावण मास की तीसरी सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
Leave a Reply