- आहार पत्रिका के प्रकाशन में मुद्रक से वसूली गई थी राशि
Jamshedpur (Sunil Pandey) : विधायक सरयू राय व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के बीच सदन में चला वाक् युद् (आरोप-प्रत्यारोप) में विधायक सरयू राय ने बन्ना के आरोपों को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इसकी सीबीआई, सीआईडी अथवा महाधिवक्ता से जांच कराने की मांग की. सेवानिवृति सुनील शंकर को पणन पदाधिकारी (मार्केटिंग ऑफिसर) को बहाल करने के संबंध में विधायक सरयू राय ने कहा कि जिस समय वे खाद्य आपूर्ति मंत्री बने, उस समय विभाग में पणन पदाधिकारियों की काफी कमी थी. जिसके कारण सेवानिवृत पदाधिकारियों की संविदा पर बहाली की गई. इसी तरह आहार पत्रिका का प्रकाशन भी नियम संगत तरीके से किया गया. आउटबाउंडिंग कॉल के बारे में विधायक ने कहा कि एजेंसी का निर्धारण निविदा के आधार पर हुआ और यह निविदा विभाग ने नहीं बल्कि निदेशालय ने किया. जिस एजेंसी का चयन निदेशालय द्वारा हुआ वह काम करने लगा. जिससे उनका (तत्कालीन मंत्री) का कोई सरोकार नहीं था. विधायक सरयू राय ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के नजदीकियों ने यह मामला जांच के लिए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में भेजा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सावन महोत्सव में रंजीता बनी सावन क्वीन, अनिता व रिया प्रथम व द्वितीय रनर अप रही
Leave a Reply