Jamshedpur ( Sunil Pandey) : बरनवाल मोदी सेवा समिति की मासिक बैठक रविवार को उमेश बरनवाल के आवास पर अध्यक्ष मनोज कुमार बरनवाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से यह तय हुआ कि प्रत्येक एक-दो माह में लगभग 50 लोग तीर्थ व पर्यटन स्थलों के दर्शन-भ्रमण कार्यक्रम के तहत झारखंड और इसके आसपास के राज्यों ओडिशा और बंगाल के विभिन्न पर्यटन व तीर्थ स्थलों का भ्रमण एवं दर्शन करेगें. इसकी शुरुआत 27 अगस्त से मुर्गा महादेव मंदिर में पूजा पाठ एवं दर्शन से होगी. सीट पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर लोगों की सूची बनायी जाएगी.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : XLRI में भारत का डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर व फिनटेक विषय पर कॉन्क्लेव
बैठक में यह थे मौजूद
बैठक में मुख्य रूप से नवल किशोर बरनवाल, सतीष बरनवाल, मनोज कुमार बरनवाल, राकेश कुमार बरनवाल, मुरलीधर प्रसाद बरनवाल, मनोज कुमार वर्णवाल, अभय कुमार बरनवाल, डाक्टर अनिल कुमार वर्णवाल, मनीष कुमार बरनवाल, शुभम राज बरनवाल, मुरारी लाल बरनवाल, दीपक कुमार वर्णवाल, बृजकिशोर बरनवाल, राज कुमार बरनवाल, राकेश कुमार बरनवाल, शैलेष कुमार, सतीश चंद्र बरनवाल, बिट्टु गुप्ता,आशीष कुमार, प्रदीप प्रसाद, संजय मोदी जी सहित लगभग 40 सदस्य उपस्थित थे. पूर्व अध्यक्ष नवल किशोर बरनवाल ने आगंतुक सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : एनएसयू ने चलाया मतदाता पहचान पत्र पंजीकरण अभियान
Leave a Reply