Jamshedpur (Sunil Pandey) : बर्मामाइंस मंडल के उत्सव भवन में रविवार को बर्मामाइंस मंडल के भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 100 वां एपिसोड सुना. इस दौरान कई स्थानीय लोग भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुलवंत सिंह बंटी ने कहा कि कार्यक्रम का 100 वां एपिसोड एतिहासिक रहा. सभी लोगों ने पूरी तन्मयता के साथ पीएम की बातों को सुना. उन्होंने इस दौरान कई महत्वपूर्ण बातों से लोगों को अवगत कराया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय : छात्र संख्या बढ़ी, शिक्षकों के स्वीकृत पद वही
कार्यक्रम में ये लोग थे मौजूद
भाजपा नेता रामबाबू तिवारी, मंडल अध्यक्ष दीपक, बर्मामाइंस गुरुद्वारा के चेयरमैन जोगा सिंह, पूर्व प्रधान गुरदयाल सिंह, शिव मंदिर के पंडित प्रमोद पाठक, कथावाचक पंडित नीरज मिश्रा, देवस्थान स्कूल के प्रधानाध्यापक अनिल मिश्रा, मंडल के मंत्री सूरज सिंह, जिला कार्यसमिति सदस्य राजेश सिंह पप्पू, मनोज श्रीवास्तव, जोगिंदर सिंह, सोनू, चंदन उपाध्याय, मीना देवी, रामदुलारी, नीरा शर्मा, सोनी रजक, सत्येंद्र रजक, सौरभ श्रीवास्तव, सतवीर सिंह सोमू, गुरु गोविंद सिंह आजाद, विपिन सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर : प्रधानमंत्री के “मन की बात” पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने वाला कार्यक्रम- सांसद
Leave a Reply