- पूर्व उपाध्यक्ष की स्मृति में किया जा रहा है आयोजन
Jamshedpur (Sunil Pandey) : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से आगामी 5 अगस्त को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. उक्त आयोजन चैम्बर के पूर्व उपाध्यक्ष स्व. दिनेश चौधरी के स्मृति में उनकी चौथे पुण्य तिथि पर किया जा रहा है. यह जानकारी महासचिव मानव केडिया ने दी. बताया कि दिवंगत सीए दिनेश चौधरी ने चैम्बर पदाधिकारी के रूप में कई टर्म में विभिन्न पदों पर अपना योगदान दिया. उपाध्यक्ष (वित्त एवं कराधान) के पद पर रहते हुये कोरोना काल के दौरान वे लोगों की सेवा में लगे रहे और इसी दौरान कोरोना की चपेट में आने से उनका देहांत हो गया. चैंबर अध्यक्ष विजय आनंद मुनका ने चैंबर के पदाधिकारियों, सदस्यों व आम नागरिको से इस आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : यूसिल के कचरा से प्रदूषित हो रही है खरकई नदी – मंगल कालिंदी
Leave a Reply