Jamshedpur (Rohit Kumar) : सोनारी थाना अंतर्गत डोबो पुल के पास स्वर्णरेखा नदी में रविवार दोपहर एक व्यक्ति का शव पाया गया. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान में जुट गई. मृतक की पहचान सोनारी कागलनगर निवासी 45 वर्षीय राहुल धीवर के रूप में की गई. शव की पहचान मृतक की बेटी पूजा ने की. पंचनामा करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने पुलिस को बताया कि राहुल राज मिस्त्री का काम करता था. वह 18 जून से ही लापता था. लापता होने की सूचना थाना में भी दी गई थी. पुलिस ने बताया कि राहुल का शव नदी से बरामद किया गया है. परिजनों ने आशंका जताई है कि नहाने के क्रम में डूबने से उसकी मौत हुई है.
इसे भी पढ़ें : मझगांव : अनुमंडल स्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक में बच्चों को शिक्षित करने पर जोर
Leave a Reply