Jamshedpur : ब्रह्मर्षि विकास मंच की ओर से आयोजित 21 बरूआ का सामूहिक उपनयन संस्कार बुधवार को सिदगोड़ा स्थित अमल संघ मैदान में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में प्रातःकाल वेदी पूजन, भागवत पूजन, घृतढारी, देवपूजन, चौलकर्म की विधि पूरी की गई. इसके बाद सभी बरूआ के सिर पर हल्दी और दही का लेप लगाकर मुंडन किया गया. मुंडन के समय बरूआ के माता-पिता द्वारा बहन और फुआ को लापर में सौगात देने की परंपरा निभाई गई. इसके बाद उपनयन, भिक्षाटन और अभिषेक किया गया. इसके उपरांत सभी बरूआ को कमेटी की ओर से नया कपड़ा (कुर्ता, पाजामा) प्रदान किया गया. रक्षा कंगन, गायत्री मंत्र उपदेश और हवन द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ उपनयन संस्कार संपन्न हुआ. पूरे कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाए. इससे पूरा वातावरण संगीतमय हो गया था.
इसे भी पढ़ें : खरसावां : कुचाई में भाजपा के 42 वें स्थापना दिवस पर पं. दीन दयाल व श्यामा मुखर्जी को दी गई श्रद्धांजलि
गया के स्वामी रंग रामानुजाचार्य ने संपन्न कराया उपनयन संस्कार
सभी अतिथियों ने स्वामी सहजानन्द सरस्वती और भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया. उपनयन संस्कार लक्ष्मी नारायण मंदिर, हुलासगंज, गया के स्वामी रंग रामानुजाचार्य और पांच सदस्यीय विद्वान पुरोहितों द्वारा यज्ञोपवित के संपूर्ण वैदिक रीति रिवाज एवं कर्मकांड से इस अनुष्ठान को भव्य यज्ञ मंडप में संपन्न कराया गया. कार्यक्रम का मंच संचालन विनोद शुक्ला और धन्यवाद ज्ञापन सुधीर कुमार सिंह ने किया. समाज के प्रबुद्धजनों ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इस प्रकार के अनुष्ठान पर होने वाले फिजूलखर्ची पर रोक, समाज में समरसता, एकजुटता के साथ-साथ अपनी संस्कृति को बचाने का संदेश प्रदान करना है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: मारवाड़ी युवा मंच के ‘राष्ट्रीय अध्यक्ष विशेष पुरस्कार’ से सम्मानित हुए सिंहभूम चैंबर अध्यक्ष मूनका
इन्होंने कार्यक्रम को बनाया सफल
आयोजन को सफल बनाने में महासचिव योगेन्द्र मौआर, सुधीर कुमार, राजेश कुमार, विजय नारायण, अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार शर्मा, कमलकांत, श्रीनिवास ठाकुर, कामेश्वर तिवारी, डॉ अनिल सिंह, कृष्णकांत पांडेय, अशोक कुमार, संजय सिंह, संजीव ओझा, अनुज चौधरी, चंदन, संजय पांडे, पंकज ने मुख्य भूमिका निभाई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रवीन्द्र राय, विशिष्ट अतिथि आईएसडब्ल्यूपी के वाइस प्रेसिडेंट जितेंद्र कुमार सिंह मौजूद थे. सभी अतिथियों ने स्वामी सहजानंद सरस्वती और भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प अर्पित किया. इसके बाद अतिथियों को शॉल, मोमेंटो, पुस्तक और पुष्प गुच्छ प्रदान किया गया. कार्यक्रम के दौरान मंच के केंद्रीय एवं क्षेत्रीय ईकाई के कर्मठ पदाधिकारियों को गमछा और पुस्तक प्रदान कर सम्मानित किया गया.