Jamshedpur : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी के रहने वाले सुजीत लोहार और भारती लोहार को उसका पड़ोसी उमेश कुमार और उसकी पत्नी कविता देवी ने मारपीट कर घायल कर दिया. वहीं आरोपी पक्ष की ओर से भी मारपीट करने का आरोप थाने में लिखित शिकायत देकर लगाया गया है. घटना के बाद दोनों पक्ष के लोग अपना इलाज कराने के लिये एमजीएम अस्पताल में पहुंचे थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : जुबली पार्क में मधुमक्खी के हमले से सिक्योरिटी गार्ड घायल
बच्चे के साथ मारपीट का लगाया आरोप
सुजीत का कहना है कि सुबह 9.30 बजे बैंक कॉलोनी के पास ही 2-3 लोगों के साथ खड़े होकर आपस में बातचीत कर रहे थे. इस बीच ही उमेश का छोटा बेटा वहां पर पहुंचा और गाली-ग्लौज करने लगा. इसपर उसे डांट-फटकार कर वहां से जाने को कहा. इसके थोड़ी देर के बाद ही उमेश अपनी पत्नी के साथ पहुंच गया और दोनों भाई-बहन पर हमला कर दिया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : बागबेड़ा की नाबालिग से सोनारी के युवक ने किया दुष्कर्म
[wpse_comments_template]