Jamshedpur (Rohit Kumar) : लोगों से ठगी करने वाले रोजाना नए-नए पैंतरे आजमाते रहते है. इस बार ठगों ने ठगी का नया ही रास्ता निकाल लिया है. सुंदरनगर नगर के रहने वाले दो दोस्तों ने पहले तो भविष्य निधि (पीएफ) में दो फर्जी कंपनियां रजिस्टर करवाई और उसमें हजारों फर्जी कर्मचारियों को जोड़ दिया. कंपनी रजिस्टर होते ही उन्हें आधार कार्ड में बदलाव करने का अधिकार मिल गया. अधिकार मिलते ही दोनों दोस्तों ने आधारकार्ड में बदलाव करने का काम शुरू किया और इसके लिए लोगों से रुपये लेने लगे. जानकारी मिलने पर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन जमशेदपुर क्षेत्रीय कार्यालय के निरीक्षक राजेश कुमार के बयान पर सुंदरनगर थाना में सुंदरनगर इंद्रा बस्ती निवासी लुबीन सोरेन और सुनील बास्के के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इधर, प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरु कर दी है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में शिक्षा मंत्री के निधन पर शोकसभा
लोगों के आधार को अपडेट कर कमाते थे पैसे
सुंदरनगर थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि लुबीन सोरेन और सुनील बास्के ने मेसर्स सरना इंटरप्राइजेज और टेक्नो मिन नामक फर्जी कंपनियों को भविष्य निधि में रजिस्टर कराया और उसमें कुल पांच हजार कर्मचारियों को दिखाया गया. भविष्य निधि में रजिस्टर करने के बाद उन्हें लोगों के आधार कार्ड में बदलाव करने का अधिकार मिल गया. जिन लोगों के आधार में बदलाव करना होता उन्हें कंपनी का कर्मचारी दिखाकर उनके आधार कार्ड में बदलाव कर देते थे और इसके बदले में रुपये लेते थे. भविष्य निधि द्वारा जब देखा गया कि कंपनी में कर्मचारियों की संख्या बढ़ रही है पर पेंशन के रुपये नहीं जमा किए जा रहे है तो उन्हें शक हुआ जिसके बाद उन्होंने छानबीन करना शुरु की तो मामले का खुलासा हुआ. कंपनी के अधिकारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसकी जांच चल रही है.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : देश भ्रमण कर रहे दो युवाओं का आदिवासी हो समाज युवा महासभा की टीम ने किया जोरदार स्वागत
Leave a Reply