Jamshedpur : भालुबासा पुलिया के किनारे बनी 53 दुकानों में 23 का आवंटन एवं दुकानदारों को चाभी सौंपे जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है. शिक्षित बेरोजगार फुटपाथ दुकानदार समिति ने जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार पर कई फर्जी लोगों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को दुकान की चाभी सौंपे जाने का आरोप लगाया. इस संबंध में समिति की ओर से एक ज्ञापन आज उपायुक्त को सौंपा गया.
समिति के विरोध पर पहले भी वापस ले ली गई थी चाभी
समिति के महासचिव चेतन चौसा मुखी ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण की जद में आने वाली दुकानों को जुस्को एवं जेएनएसी ने तोड़ दिया था. उस समय दुकानदारों को आश्वासन दिया गया था कि उन्हें दुकानें बनाकर दी जाएंगी. जेएनएसी की ओर से दुकानें बनाई गईं. उस समय भाजपा के दबाव में 41 लोगों को दुकान की चाभी सौंप दी गई. जिसका शिक्षित बेरोजगार दुकानदार समिति ने विरोध किया. विरोध को देखते हुए सभी लोगों से चाभी वापस ले ली गई.
लगातार विरोध के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं
चेतन मुखी ने आरोप लगाया कि शिक्षित बेरोजगार फुटपाथ दुकानदार समिति फर्जी लोगों को दुकान आवंटित किए जाने का लगातार विरोध कर रही है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. चेतन मुखी का कहना है कि शिक्षित बेरोजगार फुटपाथ दुकान समिति के विरोध को देखते हुए विशेष पदाधिकारी (एसओ) कृष्ण कुमार ने वादा किया था कि आप लोग सात आदमी हैं विरोध मत कीजिए मैं कहीं ना कहीं एडजस्ट कर दूंगा. विशेष पदाधिकारी के उक्त आश्वासन का वीडियो रिकॉर्डिंग उनलोगों के पास है. वे समय आने पर उक्त विडियो रिकार्डिंग वायरल करेंगे. जरूरत पड़ी तो उसे मुख्यमंत्री को ट्वीट करेंगे.
इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर : सुपारी देकर की गयी थी देबू दास की हत्या, पोटका और पटमदा का रहने वाला है दोनों शूटर
[wpdiscuz-feedback id=”zvhb7bgwun” question=”Please leave a feedback on this” opened=”1″][/wpdiscuz-feedback]