- निजी कंपनी के प्रबंधकों के साथ डीसी ने की बैठक
- टाटा स्टील व अन्य कंपनियों के क्वार्टर टूटने के बाद अन्यत्र शिफ्ट हो गए हैं मतदाता
Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर पूर्वी व पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के 87 मतदान केंद्र के वोटरों का कोई सुराग नहीं मिल रहा है. इसके कारण मतदाता सूची के सत्यापन का कार्य प्रभावित हो रहा है. सभी मतदाता टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, जुस्को, टाटा कमिंस, टाटा पावर, तार कंपनी, एचसीएल, आईसीसी मऊभंडार, यूसीआईएल व अन्य कंपनियों के कर्मचारी हैं. उक्त सभी मतदाता कंपनी का क्वार्टर तोड़े जाने के बाद अन्यत्र शिफ्ट हो गए हैं, लेकिन उनका अभी भी वोटर लिस्ट में नाम दर्ज है. यह मामला संज्ञान में आने के बाद उपायुक्त अनन्य मित्तल ने गुरुवार को उपरोक्त कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. उन्होंने प्रतिनिधियों से शिफ्ट हो चुके मतदाताओं की वर्तमान जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है, ताकि वे अभी जहां रह रहे हैं, उनका नाम वहां की मतदाता सूची में दर्ज किया जा सके. बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ( राज्य निर्वाचन आयोग) सुबोध कुमार विशेष रूप से बैठक में मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रेल दुर्घटनाओं पर राजनीति करने वालों को सांसद ने लिया आड़े हाथों
कर्मचारी क्वार्टर खाली कर अन्यत्र स्थानान्तरित हो चुके हैं
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बीएलओ द्वारा मतदाताओं का घर-घर सत्यापन पूर्व पुनरीक्षण गतिविधियों को किया गया. इसमें 87 बूथ के मतदाताओं की जानकारी नहीं मिल पायी. बताया कि कई कम्पनियों के आवासीय क्वार्टर ध्वस्त किए गए अथवा कम्पनी के कर्मचारी क्वार्टर खाली कर अन्यत्र स्थानान्तरित हो चुके हैं. वैसे मतदाताओं के नहीं होने से मतदान प्रतिशत भी प्रभावित होता है. उन्होंने सभी कंपनी प्रबंधन से कहा कि 48-जमशदेपुर पूर्वी एवं 49-जमशेदपुर पश्चिमी विस से शिफ्ट कर चुके ऐसे मतदाताओं की सूची कंपनी प्रबंधन स्वयं अथवा अपने एचआरएमएस से ऐसे कर्मियों का मिलान करे और उनका नया पता या फोन नंबर उपलब्ध कराये, जिससे किसी एक स्थान के मतदाता सूची से उनका नाम निर्वाचन आयोग के नियमानुसार पूरी प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए हटाया एवं जोड़ा जा सके.
इसे भी पढ़ें : Chandil : आठ घंटे तक 10-10 सेमी खुला रहा डैम का पांच रेडियल गेट
नोटिस निर्गत कर दी जाएगी जानकारी
उपायुक्त ने बताया कि कंपनी प्रबंधन की ओर से ऐसे मतदाताओं कीस सूची उपलब्ध कराने के बाद उसका मतदाता सूची से मिलान किया जाएगा. उसके बाद सभी मतदाताओं को उपलब्ध पता (एड्रेस) एवं फोन नंबर के आधार पर डाक के माध्यम से नोटिस निर्गत कर उनसे पुराने जगह से नाम हटाकर नए जगह जोड़वाने के लिए कहा जाएगा. ऐसे मतदाता 1950 हेल्पलाइन नंबर, वोटर हेल्पलाइन एप या बीएलओ के माध्यम से भी उपरोक्त प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. उन्होने कहा कि स्वच्छ व त्रुटिरहित मतदाता सूची निर्माण के लिए जरूरी है कि सभी मतदाता इस अभियान में अपनी परस्पर सहभागिता दिखायें जिससे आगामी चुनाव में शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराते हुए वोटिंग प्रतिशत बढ़ाई जा सके.
इसे भी पढ़ें : Chandil : कुकड़ू में जंगली हाथी ने तोड़ा एक मकान
बेहतर काम करने वाले बीएलओ होंगे सम्मानित
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार ने कहा कि शहरी क्षेत्र में कंपनी कर्मियों के स्थानांतरण या अन्यत्र शिफ्ट कर जाने तथा अपेक्षित सहयोग नहीं प्रदान करने से मतदाता सूची में विसंगतिया काफी होती हैं. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 27 अगस्त को किया जाएगा, ऐसे में जरूरी है कि सभी बीएलओ इस दिशा में कार्य करें, जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों द्वारा संवेदनशील प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि नाम हटाने की कार्रवाई पर्याप्त आधार एवं प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए ही करें. उन्होने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित भी किया जाएगा, ऐसे में सभी के बीच एक स्वस्थ प्रतियोगिता हो कि हमें दूसरों से बेहतर करना है. बैठक में अपर उपायुक्त योगेन्द्र प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, एलआरडीसी गौतम कुमार, एसडीएम धालभूम पारूल सिंह समेत कंपनियों के प्रतिनिधि मौंजूद रहे.
Leave a Reply