- भाजपा नेता बिमल बैठा के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
Jamshedpur (Rohit Kumar) : आवास योजना से वंचित गरीबों के लिए झारखंड सरकार ने अबुआ आवास योजना लाई है. पिछले दिनों सरकार आपके द्वार शिविर में प्राप्त आवेदन पत्रों के हिसाब से प्रखंड कार्यालय में सूची भी तैयार किया गया है. जिन लोगों का नाम सूची में है, उन लोगों को पहले ही आवास का लाभ मिल चुका है. जिन लोगों को आवास अभी तक नहीं मिला है, उनका नाम सूची से गायब है. इससे पटमदा प्रखंड की महुलबना पंचायत अंतर्गत सुंदरपुर गांव के ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है.
इसे भी पढ़ें : बोकारो : पेटरवार के उत्तासारा एनएच में गैस टैंकर में लगी आग, अफरा तफरी मची
ग्रामीणों द्वारा गड़बड़ सूची की शिकायत स्थानीय जनप्रतिनिधियों से करने के बाद भी जब समाधान नही हो रहा है. इसको लेकर मंगलवार को भाजपा नेता विमल बैठा को प्रखंड कार्यालय में बुलाकर मामलें को अवगत कराया. मामलें को संज्ञान में लेकर बिमल बैठा ने ग्रामीणों के साथ पटमदा बीडीओ से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में योग्य लोगों को ही आवास योजना का लाभ देने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें : रांची : झारखंड कांग्रेस के प्रभारी ने सर्किट हाउस में की बैठक, राहुल की न्याय यात्रा को लेकर चर्चा की
बीडीओ ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा है कि जो शिकायत मिली है उसमें निष्पक्ष जांच कराते हुए योजना का लाभ दिया जाएगा. ज्ञापन सौपनें वालों में मुख्य रूप से कल्याणी महतो, रेवती महतो, पुईतु मांझी, अंजना सिंह, हिमानी महतो, सुभाष चंद्र महतो, कल्पना महतो, बंकिम चंद्र महतो व श्रावण महतो आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : बिहार : ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पूर्णिया पहुंची, रैली को संबोधित करेंगे राहुल, खड़गे भी होंगे शामिल!
युवती का वीडियो वायरल करने की बिष्टुपुर थाना में लिखित शिकायत
Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत जुबली पार्क के पास सोमवार को एक युवती का वीडियो वायरल किया गया था. इस मामले में युवती ने आरोपी जुगसलाई निवासी जफर आलम के खिलाफ वीडियो वायरल करने और तीस हजार रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए बिष्टुपुर थाना में लिखित शिकायत की है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : सिदगोड़ा में युवती ने फिनाइल पीकर किया आत्महत्या का प्रयास
युवती ने शिकायत में बताया है कि वह जुबली पार्क के पास थी, तभी जुगसलाई निवासी जफर आलम मौके पर पहुंचा और उसका वीडियो बनाने लगा. वीडियो बनाने के बाद वह तीस हजार रुपये की मांग करने लगा. रुपये नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी. उसने जफर को रुपये नहीं दिए जिसके बाद जफर ने वीडियो को वायरल कर दिया. इधर, पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
इसे भी पढ़ें : हम आ गये तो क्या तकलीफ है : सीएम हेमंत
जमशेदपुर : बारीनगर में बीच सड़क पर बह रहा पानी, डीसी से शिकायत
Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर के बारीनगर स्थित बाबा दुकान के सामने मेन रोड पर टाटा स्टील यूआईएसएल (जुस्को) द्वारा पानी के पाईप का एक अस्थाई जंक्शन बनाया गया है जहां से पानी लीक होकर सड़क पर बहता है. इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़का है. इसकोलेकर स्थानीय निवासी असद खान ने उपायुक्त से मामले की लिखित शिकायत की है.
इसे भी पढ़ें : केरल : भाजपा नेता की हत्या के मामले में PFI से जुड़े 15 लोगों को मौत की सजा
शिकायत में बताया गया है कि पानी के सड़क पर बहने से लोगों का चलना भी मुश्किल हो गया है. मौके पर एक गड्ढा भी हो गया है जो बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है. इस संबंध में जुस्को के स्थानीय कार्यालमें में शिकायत भी की गई पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. स्थानीय लोगों ने समस्या के समाधान का अपील की है.
इसे भी पढ़ें : बिहार : ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पूर्णिया पहुंची, रैली को संबोधित करेंगे राहुल, खड़गे भी होंगे शामिल!
जमशेदपुर : सड़क दुर्घटना में घायल मजदूर की इलाज के दौरान मौत
Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत एनएच 33 पर गोड़गोड़ा के पास हुए सड़क दुर्घटना में घायल सन्नी आलम की इलाज के दौरान मौत हो गई. सन्नी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रुपायडांगा में रहता था. वह हर दिन अपनी साइकिल से मानगो आकर मजदूरी किया करता था.27 जनवरी को सन्नी अपनी साइकिल से काम कर देर शाम वापस घर लौट रहा था, तभी वह एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हो गया.
इसे भी पढ़ें : बिहार : ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पूर्णिया पहुंची, रैली को संबोधित करेंगे राहुल, खड़गे भी होंगे शामिल!
उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसका इलाज चल रहा था. सोमवार देर शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इधर, मंगलवार को परिजनों ने एमजीएम थाना प्रभारी से मिलकर वाहन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. सन्नी के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन शव को पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद स्थित आवास ले गए.
इसे भी पढ़ें : बोकारो : पेटरवार के उत्तासारा एनएच में गैस टैंकर में लगी आग, अफरा तफरी मची
डुमरिया : बकाया अनाज के लिए कार्डधारियों ने किया प्रदर्शन
Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया प्रखंड अंतर्गत धोलाबेड़ा पंचायत के कोलाबाड़िया स्थित राशन डीलर बबलु सोरेन के खिलाफ एक महीने का राशन वितरण नहीं करने की शिकायत बीडीओ सह सीओ चंचला कुमारी से की गई है. मंगलवार को काशिबेड़ा और कोलाबाड़िया के सैकड़ों कार्डधारी प्रखंड कार्यालय पंहुचे और राशन दिलाने की मांग पर प्रदर्शन किया.
इसे भी पढ़ें : बोकारो : पेटरवार के उत्तासारा एनएच में गैस टैंकर में लगी आग, अफरा तफरी मची
कार्डधारियों ने बीडीओ सह सीओ चंचला कुमारी को बताया कि राशन डीलर द्वारा जनवरी माह के अंत में दिसंबर का अनाज वितरण किया गया है. जनवरी माह का राशन नहीं दिया गया. जबकि जनवरी माह के राशन का उठाव भी डीलर द्वारा कर लिया गया है. कार्डधारियों ने बताया कि एक माह का अनाज राशन डीलर द्वारा गबन कर लिया गया है. इसलिए एक माह छोड़कर राशन दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : हम आ गये तो क्या तकलीफ है : सीएम हेमंत
बीडीओ सह सीओ से इस संबंध में कारवाई करने और प्रत्येक माह राशन वितरण कराने की मांग कार्डधारियों ने की है. मौके पर ग्राम प्रधान रामचंद्र टुडू, वार्ड सदस्य सुराज मार्डी, रामचंद्र मुर्मू, निवाई हांसदा, पार्वती मार्डी, रवि मुर्मू, मोहन मार्डी, महेश टुडू, रामी मुर्मू, मेघराय हांसदा, रामचंद्र हांसदा समेत सैकड़ों कार्डधारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : रांची : झारखंड कांग्रेस के प्रभारी ने सर्किट हाउस में की बैठक, राहुल की न्याय यात्रा को लेकर चर्चा की
बहरागोड़ा : अबुआ आवास योजना में मनमानी, बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
Bahragora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बनकटा पंचायत अंतर्गत बेंदा , सालबनी गांव के ग्रामीण ने अबुआ आवास योजना में मनमानी और अनियमितता जांच कर उचित करवाई को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती को एक ज्ञापन सौंपा.बताया गया कि हम सभी ग्रामबासी का कहना है कि झारखंड सरकार द्वारा आवासहीन लोगो के लिए अबूआ आवास योजना लागू किया है, परंतु निम्नवर्गीय पदाधिकारी के द्वारा मनमानी और अनियमितता के कारण उचित लोगो की लाभ से वंचित रखा गया है.
इसे भी पढ़ें : केरल : भाजपा नेता की हत्या के मामले में PFI से जुड़े 15 लोगों को मौत की सजा
हम सभी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आवास हेतु आवेदन लिए गये थे.जिसका मैसेज मोबाइल से प्राप्त हुई है, किंतु बिना किसी पदाधिकारी ,ग्राम प्रधान , वर्ड सदस्य के बिना किसी उपस्थिति में कैसे पारित हुई है ,यह जांच का विषय है. आवेदन देने वाले में मुख्य रूप से तापसी माइति,गीतारानी माईती, टपती नायेक, रीता पांडा, सोनू सिंह, रीना माइति, सबिता बारिक, राधि सिंह, भीम सिंह, रवि सिंह, चित्तरंजन मुंडा, झरना सिंह, दुलाल बारिक आदि मौजूद थे.
Leave a Reply