Jamshedpur (Sunil Pandey) : वाहनों से टॉल टैक्स वसूली में नियमों एवं मंत्री की घोषणा की अनदेखी की जा रही है. खासकर कोल्हान में आधा दर्जन जगहों पर टॉल प्लाजा स्थापित कर दिए गए हैं. फास्टेग के माध्यम से ऑनलाइन टोल वसूला जा रहा है. वहीं जिन वाहनों में फास्टेग नहीं है. उससे मनमाना पैसा लिया जाता है. इसकी शिकायत सामाजिक संस्था जन सत्याग्रह ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राज्यमार्ग, जहाजरानी, जल संसाधन मंत्री नितीन गड़करी से की है. ट्वीट करके एवं पूर्वी सिंहभूम की उपायुक्त के माध्यम से मंत्री को भेजी गई शिकायत में संस्था के अध्यक्ष मनजीत कुमार निश्रा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने संसद में घोषणा की थी कि देश के किसी भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर 60 किलोमीटर तक एक ही टोल प्लाजा होगा. लेकिन झारखंड में इसके विपरीत कम दूरी कर कई टॉल प्लाजा स्थापित कर दिए गए हैं. खासकर कोल्हान में राष्ट्रीय उच्च पथ 33 पर टाटा से रांची रोड, स्टेट हाईवे पर कई टॉल प्लाजा नियमों के विपरीत संचालित हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: मानगो में वायु प्रदूषण पहुंचा 276 के खतरनाक स्तर पर, लंबे समय तक रहने से अस्थमा का खतरा
पतरू टॉल प्लाजा का विधायक ने उठाया था मामला
राष्ट्रीय उच्च पथ पर धालभूमगढ़ एवं गालूडीह में टॉल प्लाजा खोला गया है. धालभूमगढ़ के कोकपाड़ा एवं गालूडीह के पतरू में स्थित प्लाजा को लेकर अक्सर विवाद होते रहा है. यहां तक की पतरू टॉल प्लाजा को लेकर विधायक रामदास सोरेन ने विरोध भी दर्ज कराया था. दोनों टॉल प्लाजा 30 किलोमीटर से कम की दूरी पर स्थापित हैं. इसी तरह पतरू टोल प्लाजा से पाटा टोल प्लाजा की दुरी 48 किलोमिटर के आस पास है. इसके अलावे स्टेट हाईवे पर गम्हरिया, चांडिल, चाईबासा, सरायकेला, घाटशिला, बहरागोड़ा, आदि जगहों पर टॉल प्लाजा स्थापित कर वाहनों से टॉल की वसूली की जी रही है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : नक्शा चार तल्ला पार्किंग का, बना दिया सात तल्ला कॉरपोरेट टावर