Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi) : झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के पंजीयन की तिथि में दो सप्ताह का विस्तार करने पर विद्यार्थियों में खुशी है. झारखंड गैर सरकारी विद्यालय संघ ने जैक बोर्ड को पत्र लिखकर मांग की थी कि नवीं और ग्यारहवीं कक्षा के पंजीयन की तिथि बढ़ाई जाए. झारखंड गैर सरकारी विद्यालय संघ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर हुसैन ने जैक बोर्ड द्वारा पंजीयन की तिथि में दो सप्ताह का विस्तार करने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए जैक बोर्ड का आभार व्यक्त किया है. झारखंड गैर सरकारी विद्यालय संघ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर हुसैन ने जैक बोर्ड के सचिव और अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा की तिथि आगे बढ़ने से छात्रों को काफी सहूलियत हो गई है.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : सांसद के लोकसभा व विधानसभा प्रतिनिधि जेएनएसी एसओ से मिले, लंबित योजनाओं पर की चर्चा
पंजीयन नहीं करा पाए थे बहुत से छात्र
नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के बहुत से छात्र अपना पंजीयन नहीं करा पाए थे. अब तिथि में विस्तार होने पर यह लोग अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. इससे छात्र-छात्राओं को सुविधा होगी.


