- पोटका के अंचलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
Jamshedpur (Sunil Sharma) : माझी पारगना महाल आसनबनी, कालकापुर, कोवाली एवं हल्दीपोखर तोरोप, पोटका के पारगना, माझी बाबा का एक प्रतिनिधिमंडल पोटका अंचल के अंचल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपकर शंकरदा पंचायत के काशीडीह निवासी माझी बाबा सुशांत हेम्ब्रम का नाम सरकार की पंजी में सम्मिलित करने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में तोरोप पारगना हरिपोदो मुर्मू, पारगना आयो पुन्ता मुर्मू, धाड़ दिशोम देश पारानिक बाबा दुर्गा चरण मुर्मू, बीरेन टुडू, दसमत मुर्मू, रामराय हांसदा, सुकुमार सोरेन, सुशांत हेम्ब्राम सहित काशीडीह गांव के ग्रामीण शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Gudabanda : गुड़ाबांदा में फंदे से लटकता शव बरामद
[wpse_comments_template]