Jamshedpur (Sunil Pandey) : महानगर भाजपा की ओर से बुधवार को यहां अभिनंदन सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया. जिसमें नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, सांसद विद्युत वरण महतो समेत अन्य नेता मौजूद रहे. इस अवसर पर स्थानीय कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में उनकी सराहनीय भूमिका के लिये सम्मानित किया गया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमर बाउरी ने राज्य में बदलते डेमोग्राफी पर भी चिंता जताई. कहा कि पूरे राज्य के विभिन्न जिलों में बंगलादेशी घुसपैठ से जिले की डेमोग्राफी बदल रही है. आज सिर्फ संथाल ही नहीं बल्कि कोल्हान का क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है. जिले की बदलती डेमोग्राफी पर स्पेशल ब्रांच के साथ झारखंड हाइकोर्ट ने भी घुसपैठ को जटिल समस्या मानकर राज्य सरकार को इस पर निर्देश देते हुए घुसपैठियों पर ब्रेक लगाने को कहा है. नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन की सरकार को भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार करार दिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस लेने का आह्वान किया. समारोह को सांसद ने संबोधित करते हुए लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं के परिश्रम की सराहना की तथा धन्यवाद दिया. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सुधांशू ओझा, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार समेत अन्य मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : नक्सली बंदी का सोनुआ में रहा व्यापक असर, बंद रही दुकानें
Leave a Reply