Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले में कोविड-19 की जांच के लिए टाटानगर रेलवे स्टेशन एवं अन्य चेक पोस्ट पर तैनात स्वास्थ्यकर्मियों को बीते तीन माह से मानदेय नहीं मिला है. बकाया मानदेय की मांग को लेकर सोमवार को दर्जनों की संख्या में स्वास्थ्यकर्मियों ने उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया. स्वास्थ्यकर्मियों में अधिकांश महिलाएं थी. इन सभी का कहना है कि कोविड-19 के दौर में वे जोखिमपूर्ण कार्य में अपनी निरंतर सेवा देते रही थी. लेकिन जब मानदेय देने की बात हुई तो स्वास्थ्य विभाग पल्ला झाड़ रहा है. सभी स्वास्थ्यकर्मी उपायुक्त से मिलने आए थे. लेकिन उपायुक्त के अनुपस्थित रहने के कारण वार्ता नहीं हो पायी.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: ग्रेजुएट कॉलेज की छात्राओं ने देखी ‘द कश्मीर फाइल्स’
मानदेय नहीं मिला तो धरना देंने को होंगे विवश
स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि बकाया मानदेय के लिए सर्विलांस टीम के नोडल पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन से संपर्क किया गया था. लेकिन सभी ने भुगतान को लेकर स्पष्ट आश्वासन नहीं दिया. इससे मजबूर होकर उपायुक्त के संज्ञान में मामले को लाया जा रहा है. स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि तीन महीने से पैसा नहीं मिलने के कारण उनकी माली हालत काफी खराब हो चुकी है. भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई हैं. अगर उपायुक्त कोई कार्रवाई नहीं करती है तो वे सभी धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन पर मुंबई-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस बेपटरी, यात्री परेशान
प्रदर्शन में ये थे उपस्थित
पद्मिनी दीप, वंदना शर्मा, अशीम जॉन, उषा कुमारी, देवांकी कुमारी, संगीता देवी, हिना यादव, अनिशा पारिक, लिली शर्मा, हरिकृष्ण कालिन्दी, भोलानाथ गोप, राजकुमार, प्रणति दास, मानकी किस्कू, परिता कालिन्दी, गीता स्वाईं, झूमा कालिन्दी, सुनीता कुमारी, रेणू कर, चंद्रावती देवी, संतोसाई टोप्पो सहित काफी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.
Leave a Reply