- ग्राम प्रधान व मुखिया ने सीओ से सीमांकन की मांग की
Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत हितकु पंचायत में खाली पड़े भूखंड पर खेल का मैदान बनाने को लेकर विवाद हो गया है. ग्राम प्रधान, मुखिया समेत अन्य लोग खाली भूखंड (खाता संख्या 208 प्लॉट नंबर 1169) पर खेल का मैदान बनाने की मांग कर रहे हैं. वहीं गांव के ही गुरचरण सिंह , मेहर सिंह, रोमेश सिंह, डुंगा सिंह व कालिया सिंह इसका विरोध कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो में सफाईकर्मी हड़ताल पर, जगह-जगह पसरा है कचरा
ग्राम प्रधान ने बच्चों के लिए खेल का मैदान बनाने की दिशा में पहल करते हुए विरोध कर रहे लोगों से वार्ता की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. इसके बाद मंगलवार को ग्राम प्रधान गोपाल सिंह सरदार एवं मुखिया पलटन मुर्मू के नेतृत्व में लोगों ने अंचलाधिकारी (सीओ) को मांग पत्र सौंपकर उपरोक्त जमीन का सीमांकन कराने की मांग की. अंचलाधिकारी ने इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पानीपाती गांव में आदिम जनजाति की महिलाओं को साड़ी व पौधे प्रदान किया
Leave a Reply