Jamshedpur : रूस-यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन जिला ने कंट्रोल रूम खोल दिया है. इसकी जानकारी उपायुक्त सूरज कुमार ने ट्वीट कर दी. उन्होंने बताया कि जिले के वैसे लोग जिनके परिजन यूक्रेन में फंसे हैं. वे कंट्रोल रूम को सूचना दे सकते हैं. यूक्रेन में फंसे लोगों की सकुशल वापसी के लिए प्रशासन की ओर से कदम उठाया जाएगा. कंट्रोल रूप का प्रभारी एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) नंदकिशोर लाल को बनाया गया है.
व्हाट्स एप नंबर एवं दो लैंड लाइन नंबर जारी
एडीएम नंदकिशोर लाल ने बताया जिला नियंत्रण कक्ष में एक व्हाट्स एप नंबर (8987510050) एवं दो लैंड लाइन नंबर ( 0657-2440111, 0657-2221717) कार्यरत हैं. उन्होंने लोगों से यूक्रेन में फंसे हुए व्यक्ति का नाम, पिता अथवा पति का नाम, स्थानीय पता, स्थानीय अभिभावक का मोबाइल नंबर, यूक्रेन में जहां फंसे हैं उस स्थान का नाम एवं यूक्रेन की मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने के लिये कहा गया है. जिससे फंसे हुए व्यक्ति की मदद की जा सके. बाराद्वारी के रहने वाले उद्यमी संजय खेमका की पुत्री राशिका खेमका सहित चार लोगों के यूक्रेन में फंसे होने की जानकारी मिली है. राशिका के परिजनों ने सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स के माध्यम से उपायुक्त को इसकी जानकारी दी है.
[wpse_comments_template]