- पहला मैच जमशेदपुर एफसी और असम रायफल एफटी के बीच
Jamshedpur (Rohit Kumar) : कोलकाता से आज शनिवार को डूरंड कप 2024 का आगाज हो चुका है. वहीं जमशेदपुर में रविवार को डूरंड कप के मुकाबले शुरू होंगे. इस 133वें संस्करण में कुल 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमें इंडियन सुपर लीग की 13 टीमें, आई-लीग की दो, राज्य लीग की दो, भारतीय सशस्त्र बल की 6 और नेपाल की एक टीम शामिल है. पूरे टूर्नामेंट में कुल कुल 43 मैच खेले जाएंगे जिसे कोलकाता, जमशेदपुर, शिलांग और कोकराझार में आयोजित किया जाएगा. इन 24 टीमों को कुल 6 ग्रुप में बांटा गया है. जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में रविवार को शाम 4 बजे से मैच शुरू होगा. 31 अगस्त को डूरंड कप का फाइनल कोलकाता में खेला जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : अनियंत्रित ट्रेलर नाले में घुसा, चालक गंभीर रूप से घायल
जमशेदपुर में होंगे कुल 6 मैच
जमशेदपुर में पहला मैच शनिवार को जमशेदपुर एफसी और असम रायफल के बीच खेला जाएगा. इसके बाद 31 जुलाई को चेन्नियन एफसी और इंडियन आर्मी एफटी के बीच खेला जाएगा. यह मैच शाम 4 बजे से शुरू होगा. 4 अगस्त को जमशेदपुर एफसी और चेन्नियन एफसी शाम 5 बजे, 7 अगस्त को इंडियन आर्मी एफटी और असम रायफल एफटी शाम 4 बजे, 11 अगस्त को चेन्नियन एफसी और असम रायफल शाम 5 बजे और 14 अगस्त को जमशेदपुर एफसी और इंडियन आर्मी एफटी के बीच मैच खेला जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : पान दुकान कॉलोनी में टाटा स्टील कर्मी के घर से लाखों के आभूषण की चोरी
विजेता को मिलेगा 60 लाख
डूरंड कप 2024 जीतने वाली टीम को 60 लाख रुपये इनामी राशि मिलेगी, इसके अलावा रनरअप टीम को भी कुल 30 लाख रुपये दिए जाएंगे. गोल्डन बॉल के लिए भी 4 लाख रुपये, गोल्डन बूट और गोल्डन ग्लवज के लिए तीन-तीन लाख रुपये इनामी राशि की घोषणा की गई है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : बिल्डर ने घेरा पार्किंग, उग्र हुए सोसायटी के लोग
विधि व्यवस्था के लिए पुलिस तैयार
शहर में रविवार से होने वाले डूरंड कप 2024 की तैयारी को लेकर जिला पुलिस भी पूरी तरह से तैयार है. जिला पुलिस और प्रशासन ने भी तैयारी पूरी कर ली है. मैच के दौरान अतिरिक्त बल को तैनात किया जाएगा. हर इंट्री गेट पर पुलिस की तैनाती रहेगी. सड़कें जाम ना हो इसका भी खास ख्याल रखा गया है. हालांकि यातायात नियम में कोई बदलाव नहीं किया गया है पर यातायात सुगम तरीके से हो इसके लिए यातायात पुलिस तैनात रहेगी.
Leave a Reply