Jamshedpur : जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति के प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें दुर्गापूजा को लेकर सरकार की ओर से अभी तक कोई गाइडलाइन जारी नहीं किए जाने की जानकारी दी. साथ ही दुर्गापूजा में नियमों में छूट देने की मांग की. समिति के कार्यकारी अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने बताया कि चूंकि स्वास्थ्य मंत्री जमशेदपुर से ही हैं, ऐसे में वे पूजा के दौरान होने वाली कठिनाइयों से भली-भांति अवगत हैं.
बीते वर्ष इनके ही प्रयास से गाइडलाइन में दो बार संशोधन संभव हो पाया था. इसलिए केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति ने गाइडलाइन जारी होने से पूर्व बन्ना गुप्ता से मुलाकात की तथा अपना सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि मुलाकात काफी सकारात्मक रही.
महालया में सारंड सिस्टम से चंडी पाठ की मांगी अनुमति
समिति ने मेमोरेंडम के अलावा मौखिक रूप से कुछ बातें उनके समक्ष रखीं, जिसमे दुर्गा पूजा के महालया के दिन साउंड सिस्टम के द्वारा चंडी पाठ की अनुमति, पूजा के दौरान बाजार की समय अवधि को आगे बढ़ाया जाए ताकि भीड़-भाड़ एक ही वक्त बाजार में ना हो, पूजा सामग्री की खरीदारी में कोई हड़बड़ी ना हो, शहर में पूजा के समय अस्पतालों मे व्यवस्था दुरुस्त रहे. उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी 8 सितंबर को होने वाली आपदा प्रबंधन की बैठक में दुर्गा पूजा की गाइडलाइन को जारी कर दिया जाएगा. प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से महासचिव रामबाबू सिंह, कोषाध्यक्ष सुरजीत चौधरी, उपाध्यक्ष अशोक सिन्हा, उपाध्यक्ष नंदजी सिंह, सचिव परमात्मा मिश्रा, सचिव अरुण सिंह शंभू मुखी, रुद्र प्रताप सिंह, प्रदीप दास, विनय कुमार सिंह अजय शर्मा, तत्येंद्र कुमार, शिव शंकर सिंह सुधीर सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे.
[wpse_comments_template]