- 16वीं यूथ झारखंड राज्य अंतर जिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता में खेलेगी
Jamshedpur (Ranjit Kumar Sharma) : झारखंड वॉलीबॉल संघ के तत्वावधान में गढ़वा जिला वॉलीबॉल संघ द्वारा 22 नवंबर से 26 नवंबर तक 16वीं यूथ झारखंड राज्य अंतर जिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता, 2023-24 का आयोजन किया जा रहा है. इसमें खेलने के लिए पूर्वी सिंहभूम की पुरुष और वॉलीबॉल टीम 22 नवंबर को जम्मू तवी ट्रेन से गढ़वा के लिए रवाना होगी. टीम का चयन करने के लिए 15 और 16 नवंबर को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स वॉलीबॉल ग्राउंड कैंप का आयोजन किया गया था. चयनित खिलाड़ियों में पुरुष टीम में प्रसून मुखर्जी,अनिमेष शर्मा (कप्तान), सत्यम बाघ, आशीष झा, आशीष मुड़ियार, श्रीराम, तुषार उरम, प्रिन्स प्रसाद, आनंद कुमार,राज यादव, करण मालाकार, पीयूष कुमार शर्मा हैं. अरशद अली को कोच बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड पुलिस मुख्यालय ने आठ SI और एक ASI का किया तबादला
महिला खिलाड़ियों की टीम
महिला वर्ग में मनीषा सुंडी (कप्तान), सजल सिंह, बबली महतो, पी माधवी, पूनम बिरुआ, तृप्ति मिंज, नेहा शर्मा, मांशी उरम, पलक मिंज, सुमन हांसदा, महिमा हो, अंजना पूर्ति को शामिल किया गया है. महिला टीम का कोच शांति सोरेन को बनाया गया है. आज खिलाड़ियों को खेल प्रेमी रोचित जायसवाल ने किट प्रदान किया. इस अवसर पर पी विजय कुमार (एसोसिएट ज्वाइंट सेक्रेटरी झारखंड वॉलीबॉल एसोसिएशन), शकील अहमद, अरशद अली, हरे राम, जे अरुण मूर्ति, अमरीक सिंह, पिंकी यादव एवं धनरंजन शर्मा मौजूद थे. यह जानकारी पूर्वी सिंहभूम वॉलीबॉल के सचिव राजीव कुमार मिश्रा ने दी है.