Sunil Pandey
Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले की सभी छह विधानसभा सीटों की ईवीएम का द्वितीय रेंडमाइजेशन पूरा हो गया है. स्ट्रांग रूम में रविवार को ईवीएम को बूथवार रखने का कार्य शुरू हुआ. पोटका, बहरागोड़ा व घाटशिला विधानसभा की ईवीएम के लिए स्ट्रांग रूम करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में बनाया गया है. पूर्वी सिंहभूम के डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने रविवार को स्ट्रांग रूम का जायजा लिया. मौके पर राजनीतिक दलों के प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि तथा परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी, डीटीओ धनंजय, उप नगर आयुक्त जेएनएसी कृष्ण कुमार व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. पूवी सिंहभूम जिले में पहले चरण में 13 नवंबर को मतदान होना है. ईवीएम की 4 से 9 नवंबर तक कमीशनिंग की जाएगी. इसके लिए प्रशिक्षित अधिकारी-कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
स्ट्रांग रूम में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की मनाही
निरीक्षण के क्रम में डीसी ने दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को 24 घंटे स्ट्रांग रूम की निगरानी करने का निर्देश दिया. कहा कि स्ट्रांग रूम परिसर के आसपास अनाधिकृत प्रवेश नहीं हो इसका विशेष ख्याल रखें. पदाधिकारी, कर्मी या अन्य किसी व्यक्ति को भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल फोन लेकर स्ट्रांग रूम के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी. स्ट्रांग रूम में निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें : धनबाद : भागाबांध के पास कार के धक्के से बाइक सवार युवक घायल
Leave a Reply