– प्रभु श्री राम के आगमन की तैयारी में जुटे लोग
Jamshedpur (Ratan Singh) : रामनगरी में भगवान राम के महल में आगमन की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. इधर, लौहनगरी जमशेदपुर में भी इसे लेकर खास उत्साह है. इसी क्रम में शनिवार को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा मंदिरों की साफ-सफाई की गई. सर्वप्रथम बागबेड़ा मंडल द्वारा बागबेड़ा रोड नंबर 4 स्थित माई दरबार दुर्गा माता मंदिर एवं श्री श्री शिव-हनुमान मंदिर प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसके पश्चात टेल्को राम मंदिर में भी सफाई की गई, जिसमें पूर्व सैनिकों ने अपना योगदान दिया. ज्ञात हो कि अवधपुरी में आगामी 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 से 21 जनवरी तक सभी देवालयों, मठ-मंदिरों की साफ-सफाई का आह्वान किया है. मौके पर महामंत्री हवलदार जितेंद्र सिंह, अध्यक्ष हवलदार विनय यादव के नेतृत्व में लगभग 30 पूर्व सैनिक इस नेक कार्य में उपस्थित थे.
प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूरा विश्व व्याकुल
संगठन के जिला अध्यक्ष हवलदार विनय एवं जिला महामंत्री हवलदार जितेंद्र ने लौहनगरी के सभी भक्तजनों से 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में दीप प्रज्ज्वलित करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि यह अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय है कि अयोध्या धाम में नवनिर्मित भव्य एवं दिव्य राम मंदिर निर्माण में प्रभु श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा की शुभ घड़ी अब आने वाली है. 22 जनवरी को होने वाले भव्य प्राण प्रतिष्ठा के लिए भारत ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व व्याकुल है. मौके पर मनोज सिंह, दीपक शर्मा, राजेश कुमार, जयप्रकाश, संजय सिंह, शैलेश सिंह, राजीव कुमार, वरुण कुमार, अवधेश कुमार, कुंदन सिंह, कमल कुमार सिंह, निर्मल कुमार, सतेंद्र सिंह, बिरजू कुमार, कुमुद रंजन, अजय तिवारी, राजेश, एलबी सिंह, योगेश, हरी साडिल, गौतम लाल, एसके सिंह, राकेश पांडेय, दयानंद एवं अन्य पूर्व सैनिक मौजूद थे.
Leave a Reply