Jamshedpur (Ratan Singh) :रेलवे इंजीनियरिंग कॉलोनी के पास मंगलवार को झारखंड राज्य नोनिया समाज और आदित्यपुर स्थित रोशन स्टूडियो की ओर से विश्व मतस्य दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सरयू राय को शामिल होना था, लेकिन वे किसी कारणवश शामिल नहीं हो सके. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला परिषद सदस्य किशोर यादव, नोनिया समाज के संरक्षक सुरेश महतो समेत अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम में आसपास के काफी संख्या में मछुआरे शामिल हुए जिन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही अतिथियों का स्वागत मछली भेंट कर किया गया. इसके बाद सभी ने मिलकर केक काटा. आयोजन समिति के राजेश चौहान ने बताया कि मछली विक्रेताओं को समाज में सम्मान दिलाने के लिए या एक छोटा सा प्रयास किया गया है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम वॉलीबॉल टीम 22 को जाएगी गढ़वा