Jamshedpur : श्री श्री बाल मंदिर सेवा समिति साकची की ओर से 47वां रामनवमी महोत्सव की शुरुआत 7 अप्रैल से होगी. उस दिन साकची झंडा चौक में राम दरबार की स्थापना की जाएगी. आयोजन के संबंध में समिति के सचिव सुमन अग्रवाल ने बताया कि विगत दो वर्षों के कोरोना संक्रमण काल में भव्य आयोजन नहीं हुए, लेकिन इस बार समिति ने भव्य आयोजन का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि सप्तमी, अष्टमी एवं नवमी तिथि को विधि विधान के साथ पूजन कार्य संपादित होंगे. आयोजन को लेकर 5 दिनों तक साकची बाजार को सजाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर: साकची फैशन वर्ल्ड में लगी आग, लाखों का नुकसान
शोभायात्रा में आतिशबाजी भी आकर्षण का केंद्र होगी
सुमन अग्रवाल ने बताया कि रामनवमी विसर्जन जुलूस की पूर्व संध्या पर समिति की ओर से शाम 7:00 बजे से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो पूरे साकची बाजार का भ्रमण करने के बाद वापस पूजा स्थल पर आकर समाप्त होगी. शोभा यात्रा के दौरान बाल कलाकार हैरतअंगेज खेलों का प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान आतिशबाजी भी आकर्षण का केंद्र होगी. उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल को अपराहन 3:00 बजे से रामनवमी झंडा का विसर्जन जुलूस निकाला जाएगा. उक्त जुलूस में इलाहाबाद से सिंदूरी हनुमान जी को आमंत्रित किया गया है. जो जुलूस के मुख्य आकर्षण होंगे. उन्होंने लोगों से रामनवमी महोत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की.
आयोजन को सफल बनाने में यह लोग हैं जुटे
आयोजन को सफल बनाने में नरेश संघी, अमित अग्रवाल, सन्नी संघी, अंकित मोदी, बजरंग अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, सुरेश खेमका, अभिषेक भालोठिया, विष्णु धानुका, सतीश शर्मा हर्ष अग्रवाल, रिशु अग्रवाल, ऋषभ अग्रवाल, लक्ष्य खेरवाल, राजू मावंडिया, रिंकू जालूका, गौरव बरवालिया, प्रमोद जालूका आदि तन मन से जुटे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें: चाईबासा: कोल्हान विवि के दीक्षांत समारोह में 105 गोल्ड मेडलिस्ट व 15 पीएचडी धारी शोधार्थियों को राज्यपाल करेंगे सम्मानित
[wpdiscuz-feedback id=”wcq1pw70s4″ question=”Please leave a feedback on this” opened=”1″][/wpdiscuz-feedback]