Jamshedpur (Anand Mishra) : साहित्य समिति, तुलसी भवन की ओर से प्रत्येक महीने होने वाले मासिक बैठक के अन्तर्गत कई महत्वपूर्ण कार्य हुए. साथ ह तुलसी भवन के पूर्व मानद महासचिव डाॅ नर्मदेश्वर पांडेय की तीसरी पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई. बैठक के आरंभ में सदस्यों ने स्व डाॅ नर्मदेश्वर पांडेय की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में पारा 40 पार, रांची समेत इन 21 जिलों में बारिश के आसार
तत्पश्चात सबों ने स्व नर्मदेश्वर पांडेय से जुड़ी अपनी यादें साझा की. बैठक की अध्यक्षता संस्थान के मानद महासचिव सह साहित्य समिति के अध्यक्ष डाॅ प्रसेनजित तिवारी ने की. बैठक का संचालन साहित्य समिति के सचिव डाॅ अजय कुमार ओझा ने किया. बैठक में डाॅ रागिनी भूषण, डाॅ यमुना तिवारी ‘व्यथित’, डाॅ वीणा पांडेय भारती, नीलिमा पांडेय, निवेदिता श्रीवास्तव, उपासना सिन्हा, नीता सागर चौधरी, दिव्येन्दु त्रिपाठी, शकुन्तला शर्मा, वसंत जमशेदपुरी, अशोक पाठक ‘स्नेही’, कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’, राजेन्द्र साह ‘राज’, अरुणा भूषण शास्त्री एवं पूनम महानंद उपस्थित थीं.
इसे भी पढ़ें : न्यूनतम मजदूरी दर के निर्धारण को चैंबर ने बताया अव्यवहारिक, कहा- हमें मंंजूर नहीं
[wpse_comments_template]