Jamshedpur (Rohit kumar) : सोनारी थाना अंतर्गत डोबो पुल के पास स्वर्णरेखा नदी में रविवार शाम बिष्टुपुर धातकीडीह निवासी 32 वर्षीय साजिद खान उर्फ शेरू नहाने के क्रम में डूब गया. साथियों ने उसे बचाने का भी प्रयास किया पर वह नदी के गहरे पानी में समा गया. साथियों ने इसकी सूचना साजिद के परिजन और पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और नदी में साजिद की तलाश करने लगी. हालांकि अंधेरा होने के कारण साजिद को ढूंढा नहीं जा सका. साजिद पूर्व नेशनल हैंडबॉल प्लेयर रह चुका था व डीएवी बिष्टुपुर में भी हैंडबॉल का कोच भी रहा था. फिलहाल वह कार चलाता था.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : गोलमुरी में पुराने विवाद को लेकर युवक पर धारदार हथियार से हमला
पत्नी ने जताई हत्या की आशंका
इधर, सूचना पाकर साजिद की पत्नी प्रिया भी थाना पहुंची और साजिद के हत्या की आशंका जताई. प्रिया ने बताया कि साजिद के पास हर वक्त नकद रुपए रहते थे. कुछ दिनों से वह सोनारी के युवकों के संपर्क में आया था. आज भी वह सोनारी के युवकों के ही साथ था. प्रिया ने बताया कि सोनारी के युवक के पास पैसे नहीं थे उसने साजिद को कहा कि उसके पास बाल कटाने के भी पैसे नहीं है. इसपर साजिद ने उसे कहा कि उसके पास 40 हजार रुपये है वह बाल कटवा देगा. सभी नदी किनारे पहुंचे थे, जहां साजिद नदी में डूब गया. पत्नी ने आशंका जताई है कि पैसों के लिए साजिद की हत्या की गई है.
Leave a Reply