Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की महत्वकांक्षी योजना राज्य के गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूल के तर्ज पर नि:शुल्क गुणवत्तापूर्ण अंग्रेजी शिक्षा प्रदान करना है. इस संबंध में शिक्षा विभाग द्वारा तैयारी को लेकर पिछले दिनों बैठक भी की गई. मुख्यमंत्री के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए सरकारी स्कूलों का चयन कर सीबीएसई से निबंधन कराने की प्रक्रिया के साथ ही चयनित स्कूलों में भवन निर्माण का कार्य भी तेजी से हो रहा है. इसी क्रम में पूर्वी सिंहभूम जिले में चार स्कूलों का चयन किया गया है. इसमें बीपीएम +2 हाई स्कूल, साकची गर्ल्स हाई स्कूल, साकची हाई स्कूल और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सुंदरनगर को शामिल किया गया है.
इसे भी पढ़ें :चाकुलिया: दिघी गांव में दो माह पूर्व बने चापाकल से कड़ी मशक्कत के बाद निकलता है पानी
2023 से बीपीएम +2 हाई स्कूल में शुरू होगी सीबीएसई की पढ़ाई

बीपीएम +2 हाई स्कूल की प्राचार्य रंजीता गांधी ने कहा कि गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूल के तर्ज पर गुणवत्तापुर्ण अंग्रेजी शिक्षा प्रदान करना मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसकी शुरुआत 2023 में बीपीएम +2 हाई स्कूल से होगी. उन्होंने बताया कि सीबीएसई बोर्ड से निबंधन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. भवन निर्माण कार्य भी दो पाली में तेजी से चल रहा है. 2023 में शुरू होने वाले नए सत्र से बीपीएम +2 हाई स्कूल में सीबीएसई बोर्ड की पढ़ाई शुरू होगी. इसके लिए शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है. नामांकन के लिए नोटिस जारी किया जाएगा. बच्चों से आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे. आवेदन ज्यादा होने की स्थिति में टेस्ट के आधार पर नामांकन होगा. वहीं, अन्य तीनों स्कूलों में वर्ष 2024 में सीबीएससी बोर्ड की पढ़ाई शुरू होगी.
इसे भी पढ़ें :चाईबासा : सूखा राहत कार्य में लेटलतीफी से 1133 किसानों का ही हो पाया है निबंधन