Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : को-आपरेटिव कॉलेज में शनिवार को विवेकानंद सभागार में अंग्रेजी विभाग द्वारा नि:शुल्क कोचिंग सेवा “निदान” का उदघाटन समारोह आयोजित किया गया. जिसका उदेश्य विधार्थियों में अंग्रेजी भाषा का विकास करना. अंग्रेजी विषय में कमजोर विधार्थियों की भाषा को उन्नत करना. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शहर के एसएसपी प्रभात कुमार उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : बिजली बिल के नाम पर ठगी करने वाले साइबर ठग गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

मौके पर उन्होंने कहा कि मैं स्वयं हिन्दी माध्यम का विधार्थी रहा, परंतु मैंने अंग्रेजी भाषा को सीखा ही नहीं बल्कि अंग्रेजी से एमबीए किया और आईपीएस की परीक्षा भी दी. आज के दौर में अंग्रेजी एक ऐसी भाषा है जिसे सीखना समय की मांग है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह ने कहा कि “निदान” अंग्रेजी भाषा सीखने का एक माध्यम है. जहां हम अपने विधार्थियों को भाषा की दृष्टि से सुसंपन्न करेंगे. विशिष्ट अतिथि एचपी शुक्ला ने कहा कि “निदान” में वो अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे. इस अवसर पर कॉलेज के आई क्यू एसी कोऑर्डिनेटर, सीनेटर कोल्हान विश्वविद्यालय वृजेश कुमार, अंग्रेजी विभाग अध्यक्ष डॉ सुनिता सहाय मंच पर उपस्थिति थी. संचालन डॉ रूचिका तिवारी (अंग्रेजी विभाग) ने एवं धन्यवाद ज्ञापन रमेश कुमार सिंह ने किया.
