एसडीओ का निर्देश, मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर दें विशेष जोर पुलिस ने इनके पास से 54 आधार कार्ड, 17 वाहनों के रजिस्ट्रेशन कार्ड, 25 सेट आधार कार्ड एवं वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर एवं वाहन का पॉलिसी पेपर का छाया प्रति, 57 पीस स्टांप पेपर, अलग- अलग व्यक्तियों का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ 30 पीस और दो पीस छोटा स्टेपलर समेत तीन मोबाइल बरामद किया है. इसे भी पढ़ें : शराब">https://lagatar.in/liquor-policy-scam-supreme-court-grants-bail-to-aap-mp-sanjay-singh/">शराब
नीति संबंधी घोटाला : उच्चतम न्यायालय ने आप सांसद संजय सिंह को जमानत दी एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि लगातार उन्हें सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग फर्जी आधार कार्ड एवं वाहनों का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र बनाकर फर्जी व्यक्ति बनाकर जेल में बंद अपराधियों को जमानत लेने के लिए जमानदर बन रहे हैं. इस संबंध में सिविल कोर्ट सुरक्षा में लगाए गए पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को कोर्ट परिसर में आने- जाने वाले व्यक्तियों का सघन जांच करने एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए निर्देशित किया गया था. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-thousands-of-rupees-stolen-by-breaking-the-donation-box-of-sai-baba-temple-of-bolani/">किरीबुरु
: बोलानी के साईं बाबा मंदिर की दानपेटी तोड़ हजारों रुपए चोरी इसी क्रम में सोमवार को सिविल कोर्ट गेट नंबर 3 पर तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया. दोनों व्यक्तियों का जांच किया गया. जिनके पास से एक ही आधार कार्ड नंबर, नाम एवं पता के कई आधार कार्ड जिसमें अलग- अलग व्यक्तियों का फोटो है. इसे भी पढ़ें : लोस">https://lagatar.in/los-elections-formation-of-complaint-monitoring-control-room-and-call-centre/">लोस
चुनाव : रांची डीसी ने शिकायत निगरानी नियंत्रण कक्ष और कॉल-सेंटर का किया गठन इसके अलावा दोनों व्यक्तियों के पास से कई वाहनों के रजिस्ट्रेशन कार्ड का मूल प्रति, छाया प्रति, स्टांप टिकट, अलग- अलग व्यक्तियों का 30 पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि बरामद किया गया. पूछताछ में दोनों व्यक्तियों ने बताया कि पैसा लेकर अपराधियों के जमानत के लिए फर्जी बेलर बनते हैं और एक ही आधार नंबर एवं नाम के आधार कार्ड में अलग-अलग व्यक्तियों का फोटो लगाकर दूसरे व्यक्तियों को भी फर्जी बेलर बनाते हैं. उन्होंने बताया कि राजेश श्रीवास्तव नामक अधिवक्ता ने उन्हें फोन कर जमानत के लिए बुलाया था. एक बेल कराने के हजार रुपये से ज्यादा मिलते थे. इसे भी पढ़ें : दारोगा">https://lagatar.in/ed-is-interrogating-inspector-meera-singh-and-co-shashibhushan-singh/">दारोगा
मीरा सिंह और सीओ शशिभूषण सिंह से ईडी कर रही पूछताछ
कदमा में गांजा के साथ पकड़ाए दिव्यांग को पुलिस ने भेजा जेल
alt="" width="600" height="400" /> Jamshedpur (Rohit kumar) : जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत रामजनम नगर स्थित काली मंदिर के पास गांजा बेचते पकड़ाए समीर कुमार सिंह को पुलिस ने जेल भेज दिया. पुलिस ने आरोपी के पास से कुल 20.90 किलो गांजा भी बरामद किया. मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कदमा में छापेमारी की गई जहां से समीर को गांजा के साथ पकड़ा गया. इसे भी पढ़ें : जाम">https://lagatar.in/high-court-strict-on-problem-traffic-jam-instructions-to-traffic-sp-to-appear-on-wednesday/">जाम
की समस्या पर हाईकोर्ट सख्त, ट्रैफिक एसपी को बुधवार को हाजिर होने का निर्देश मौके से एक डिजिटल तराजू भी बरामद किया गया जिसे गांजा को वजन करने के काम में लाया जाता था. एसएसपी ने बताया कि समीर बीते सात-आठ सालों से यह काम कर रहा था. एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि आचार संहिता के दौरान अब तक कुल 14 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसे भी पढ़ें : BP">https://lagatar.in/government-employees-and-officials-of-ranchi-are-trying-to-avoid-election-duty-by-using-bp-and-sugar-as-an-excuse/">BP
व शुगर का बहाना बना चुनावी ड्यूटी से बचने की फिराक में रांची के सरकारी कर्मचारी और पदाधिकारी पूछताछ में समीर ने बताया उसे एक व्यक्ति गांजा की सप्लाई करता है जिसके बारे में वह कुछ नहीं जानता. वह कम मात्रा में ही गांजा बेचता था पर इस बार उसने भारी मात्रा में गांजा मंगाया है. पुलिस मुख्य तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है. इसे भी पढ़ें : पांकी">https://lagatar.in/panki-mla-met-the-fire-victims-family-consoled-them/">पांकी
: अगलगी से पीड़ित परिवार से मिले विधायक, दी सांत्वना वहीं दोनों की गिरफ्तारी के बाद से ही पुलिस अधिकारियों के पास पैरवीकारों के फोन और मैसेज आने लगे. इनमें कई बड़े वकील के भी फोन कॉल शामिल थे. कई ने दोनों आरोपियों की पैरवी की. हालांकि उनकी पैरवी नहीं चली औऱ अंत में पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया. पुलिस गिरोह के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-it-is-necessary-for-iti-pass-students-to-do-apprenticeship-cgm/">किरीबुरु
: आइटीआई पास विद्यार्थियों के लिये अप्रेंटिसशिप करना जरुरी : सीजीएम
घाटशिला : कीताडीह हरिमंडप में 24 प्रहर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन
alt="" width="600" height="400" /> Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला के कीताडीह गांव स्थित हरिमंडप में 24 प्रहर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन मंगलवार से किया गया. कीर्तन को लेकर आस-पास की महिलाओं पूजा अर्चना किया. कीर्तन सुनने के लिए घाटशिला प्रखंड सहित अन्य प्रखंड से भी श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है. इस संबंध में जानकारी देते हुए अध्यक्ष आनंद दंडपात ने बताया कि 24 प्रहर हरिनाम संकीर्तन का समापन 4 अप्रैल को दधि उत्सव के साथ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 7 कीर्तन मंडली द्वारा कीर्तन किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-blood-donation-camp-to-be-organized-on-martyrdom-day-of-martyr-gangaram-sangh/">चाईबासा
: शहीद गंगाराम की शहादत दिवस पर लगेगा रक्तदान शिविर : संघ इसमें मौसमी गोस्वामी जय निताई कीर्तन संप्रदाय बांकुड़ा, तपन पाल महिला कीर्तन संप्रदाय मेदनीपुर, सुनिता गोप कीर्तन संप्रदाय बांकुड़ा, कादमडीह, बनकाटी एवं घाटशिला कीर्तन मंडली द्वारा कीर्तन किया जा रहा है. कीर्तन संपन्न कराने में मुख्य रूप से अध्यक्ष तपन दंडपात, सचिव मनोज दंडपात, नारायण दंडपात, कोषाध्यक्ष दुर्गा पद पात्र, दिनेश महाकुड एवं मुकेश दंडपात का सराहनीय सहयोग मिल रहा है. कीर्तन को लेकर आसपास के गांव में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. [wpse_comments_template]