Jamshedpur (Anand Mishra) : दुर्गा पूजा मैदान ओल्ड बारीडीह जमशेदपुर में अखिल विश्व गायत्री परिवार, शान्तिकुंज, हरिद्वार के तत्वावधान में 108 कुंडीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ के प्रचार प्रसार के लिए (यज्ञ स्थल) से गायत्री परिवार के परिजनों के एक समूह ने रैली निकाली. यह रैली बागुन नगर, बारीडीह बस्ती हनुमान मंदिर, बारीडीह बाजार होते हुए वापस यज्ञ स्थल पर आई. इस भ्रमण में कार्यक्रम की तिथि एवं 13 फरवरी से चार दिनों चलने वाले गायत्री महायज्ञ की पूरी जानकारी दी गई एवं पत्रक बांटे गए.
इसे भी पढ़ें : नीतीश कुमार ने 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, राजद सत्ता से बाहर, भाजपा अंदर
उक्त जानकारी गायत्री शक्तिपीठ गोल पहाड़ी मुख्य प्रबंध ट्रस्टी के प्रभाकर राव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर देते हुए बताया कि 27 जनवरी शनिवार को बारीडीह में 13फरवरी से 16 फरवरी तक होने वाले गायत्री महायज्ञ की प्रचार टोली ने पूरे बारीडीह चैत्र का भ्रमण किया, जिसमें बारीडीह के परिजन के अलावा सहायक प्रबंध ट्रस्टी सुरेश लाल एवं महिला मंडल से डालिया भट्टाचार्य ने नेतृत्व किया. बता दें कि जमशेदपुर में गायत्री परिवार ट्रस्ट की ओर से 20 वर्षो बाद 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 28 जनवरी रविवार को दुर्गा पूजा मैदान ओल्ड बारीडीह, जमशेदपुर में सुबह 10 बजे से 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के भूमिपूजन संपन्न होगा. आप सभी इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं.
Leave a Reply