- साकची बाजार शिव मंदिर कमिटी की कांवड़ यात्रा में मंत्री बन्ना समेत सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल
Jamshedpur (Sunil Pandey) : सावन माह में रविवार की सुबह साकची बाजार श्री शिव मंदिर कमिटी द्वारा निकाली गयी कांवड़ यात्रा में सैकड़ों कांवरियों ने संकल्प के साथ भाग लिया. इस धार्मिक कार्यक्रम में स्वर्णरेखा नदी मानगो से जल उठाकर ढाई किलोमीटर की यात्रा तय कर श्री श्री साकची शिव मंदिर पहुंचकर सभी भक्तों ने कतारबद्ध होकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. इस कांवड़ यात्रा में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पत्नी सुधा गुप्ता संग अतिथि के रूप में शामिल हुए. स्वर्णरेखा नदी पर सुधा-बन्ना गुप्ता ने संकल्प पूजा की और पंडित मोहन लाल शर्मा के नेतृत्व में पांच पंडितों ने विधिवत पूजा अर्चना करायी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : न्यू एकता क्लब का 20वां रक्तदान शिविर 15 को
संकल्प पूजा में मंदिर कमिटी के लोग भी शामिल थे. कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने बोलबम-बोलबम के जयकारों के साथ पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया. कांवड़ यात्रा में शिव परिवार सहित भूत प्रेत की झांकी आकर्षण का केंद्र रही. साकची शिव मंदिर में महाआरती के पश्चात सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. इस धार्मिक कांवड़ यात्रा को सफल बनाने में उमेश शाह, ओमप्रकाश रिंगसिया, महावीर मोदी, गिरधारी खेमका, सुभाष शाह, बबलू अग्रवाल मिनी, बजरंग लाल अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, विवेक चौधरी, सुशील अग्रवाल, भोला चौधरी, अंकित अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, कमल लडडा, सुनील सोंथालिया, प्रमोद चेतानी, पवन खेमका, शंकर अग्रवाल, सुनील केडिया, सीताराम देबूका, विनोद शाह, मोहित शाह आदि का योगदान रहा.
इसे भी पढ़ें : चतरा: मंत्री सत्यानंद भोगता ने लालू और तेजस्वी से की मुलाकात
Leave a Reply