Ranchi : जमशेदपुर जिला बार संघ में वित्तीय अनियमितता के मामले में अब मार्च में हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. सोमवार को सरकार की ओर से हाईकोर्ट को बताया गया कि इस मामले में पुलिस ने फाइनल फॉर्म पुलिस ने जमा कर दिया है. जिसमें यह बात आयी है कि साक्ष्य के अभवान में केस को बंद किया जा रहा है. इस पर चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस दीपक रोशन की अदालत ने यह बात शपथपत्र के माध्यम से कोर्ट में दाखिल करने का निर्देश देते हुए सुनवाई मार्च में निर्धारित कर दी. बता दें कि जमशेदपुर बार संघ में वित्तीय अनियमितता के मामले पर झारखंड बार कौंसिल ने एसोसिएशन में हुई गड़बड़ी की ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए जमशेदपुर एसएसपी को पत्र लिखा था. इसके बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. वित्तीय गड़बड़ी की जांच के लिए राजेश जायसवाल ने जनहित याचिका दायर की है.
यह भी पढ़ें : रांची: चैंबर उप समिति की प्रोफेशनल मैनेजमेंट विषय पर कार्यशाला