Advertisement

जमशेदपुर : नए साल में भीषण सड़क हादसा, कार पेड़ से टकराई, छह की मौत

Jamshedpur (Ratan Singh) : नए साल के पहले दिन बड़ा हादसा हुआ है. बिष्टुपुर थाना अंतर्गत सर्किट हाउस एरिया स्थित साईं मंदिर गोलचक्कर के समीप सोमवार सुबह करीब 5 बजे एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर पलट गई. इस घटना में कार सवार छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि पहले कार साइड के डिवाइडर में टकराते हुए लोहे के पोल में फिर पेड़ में जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वहां लगा लोहे के बिजली का पोल भी टूट गया और कार के परखच्चे उड़ गए. इस दुर्घटना में कार सवार सभी युवक उसी में फंस गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को बाहर निकाला. बताया जाता है कि कार में कुल आठ लोग सवार थे. जिसमें पांच की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक ने एमजीएम अस्पताल में दम तोड़ दिया. घायलों को टीएमएच में भर्ती कराया गया है. मृतकों में आदित्यपुर बाबाकुटी निवासी मोनू महतो, हेमंत सिंह, सूरज, टिट्टू, छोटू यादव और एक अन्य शामिल है. घायलों में हर्ष झा और रवि शंकर झा शामिल है. टीएमएच पहुंचे घायल रवि शंकर के पिता ने सुनील झा ने बताया कि सभी बच्चे घर के सामने नए साल का जश्न मन रहे थे. रविवार रात सभी ने लिट्टी पार्टी किया था इसके बाद सभी मस्ती करने करने कब बिष्टुपुर की ओर निकल गए यह उन्हें भी पता नहीं चला. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-wearing-rudraksh-a-boon-of-lord-shiva-gives-many-benefits-vrijanandan-shastri/">जमशेदपुर

: भगवान शिव का वरदान रुद्राक्ष धारण करने से मिलते हैं कई लाभ : वृजनंदन शास्त्री
[wpse_comments_template]