- डीएमओ ने औचक छापेमारी कर 300 मीट्रिक टन अवैध क्वार्जाईट जप्त किया
- ग्राम प्रधान व धालभूमगढ़ निवासी संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
Jamshedpur (Sunil Pandey) : जादूगोड़ा थानान्तर्गत धोबनी गांव में ग्राम प्रधान की मिली भगत से क्वार्जाइट पत्थर (सफेद पत्थऱ) का अवैध खनन किया जा रहा था. इसकी जानकारी होने पर जिला खनन पदाधिकारी सतीश कुमार नायक ने छापेमारी करके मौके से लगभग 300 मीट्रिक टन खनन किया हुआ पत्थर बरामद किया. छानबीन के दौरान पता चला कि गांव का प्रधान नसीब बेसरा धालभूमगढ़ निवासी वरूण पॉल के साथ मिलकर अवैध खनन कर रहा है. जिला परिवहन पदाधिकारी ने दोनों के खिलाफ जादूगोड़ा थाने खान एवं खनिज विकास एवं विनियम 1957 की धारा 04 (1) एवं 04 (1) (A) के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : सोलर चालित जलमीनार से सोलर प्लेट, लाइट व स्विच बोर्ड चोरी
छापेमारी के बाद संचालक वरूण पॉल फरार
जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि चोरी-छिपे सफेद पत्थर का खनन किया जा रहा है. उन्होंने विभागीय टीम के साथ वहां छापेमारी की. छापेमारी के दौरान ग्राम प्रधान मौजूद थे. जबकि संचालक वरूण पॉल फरार हो गया. पूछताछ में ग्राम प्रधान ने बताया कि उनकी निजी भूमी पर सफेद पत्थर (क्वार्जाईट) का अवैध खनन धालभूमगढ़ निवासी वरुण पॉल द्वारा किया जा रहा है. मौके पर ही विधिवत जब्ती सूची तैयार कर स्थानीय व्यक्ति को जिम्मेनामा पर दिया गया. डीएमओ ने बताया कि बगैर वैध अनुज्ञप्ति के अवैध खनन एवं परिवहन सरकारी राजस्व का चोरी एवं राष्ट्रीय संपत्ति का क्षरण है. उन्होंने कहा कि आगे भी अवैध खनन एवं परिवहन के खिलाफ निरंतर छापामारी अभियान चलाया जाएगा.
Leave a Reply