Jamshedpur (Anand Mishra) : जमशेदपुर के सोनारी स्थित भारत सेवाश्रम संघ में बुधवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य लोग शामिल हुए. सर्वप्रथम भगवान परशुराम की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई.इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे जिले के पूर्व न्यायाधीश बंशीधर तिवारी और कंचन मिश्रा उपस्थित थीं. वक्ता के रूप में उपस्थित शिक्षाविद् डॉ त्रिपुरा झा ने अपने वक्तव्य में कहा कि भगवान परशुराम का संपूर्ण जीवन सामाजिक आर्थिक व्यवस्था सुधार के लिए जाना जाता है.
इसे भी पढ़ें : सीएम ने इटकी में रखी अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज और स्कूल की नींव
उन्होंने कहा कि महर्षि अत्रि की पत्नी अनसूईया, महर्षि अगस्त्य की पत्नी लोपामुद्रा के सहयोग से भगवान परशुराम ने विराट नारी-जागृति-अभियान का संचालन भी किया था. उन्होंने भीष्म, द्रोण व कर्ण को शस्त्रविद्या प्रदान की थी. मणिपाल मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर कन्हैया उपाध्याय ने परशुराम जयंती पर सबको बधाई दी. अतिथियों ने कहा कि ब्राह्मण समाज को एकजुट होने की जरूरत है. कार्यक्रम में पर शहर के गणमान्य शिक्षाविदों, विद्वानों और और ब्राह्मण परिवार के मेधावी एवं पुरस्कृत कन्याओं को सम्मानित किया गया. इस कड़ी में तारापुर स्कूल की छात्रा अदिति मिश्रा को रामचरितमानस और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. अदिति मिश्रा ने संस्था के सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार जताया.
Leave a Reply