- मायुमं स्टील सिटी शाखा के तत्वाधान में हुआ कार्यक्रम
Jamshedpur (Sunil Pandey) : मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी, टाटानगर शाखा ने सत्र 2024-25 की 8वीं तथा 9वीं स्थाई अमृतधारा का लोकार्पण सूरत गुजराती स्कूल,जलाराम बापा मंदिर परिसर,सत्यनारायण मंदिर बिष्टुपुर के बगल में किया गया. सूरत गुजराती स्कूल के प्रधानाचार्य और जलाराम बापा मंदिर संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि सूरत गुजराती स्कूल में करीब 300 बचों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाता है. यह अमृत धारा यहां के बच्चों और मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिये काफी लाभदायक साबित होगा. यह कार्यक्रम स्व.गोपी राम मित्तल एवं श्रीमती अंगूरी देवी (सूरत) के स्मृति में किरण अग्रवाल, उषा तुलसियान (मेदिनीपुर), सुशीला अग्रवाल (गोंदिया) के सौजन्य से स्थापित किया गया. कार्यक्रम प्रवीण अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. मौके पर सचिव आलोक अग्रवाल, सूरत गुजराती विद्यालय की प्रधानाचार्य, जलाराम बापा मंदिर समिति के सदस्य आदि मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सिंहभूम चैम्बर में आम बजट का होगा सीधा प्रसारण
Leave a Reply