- गोपाल मैदान में होगा मुख्य कार्यक्रम, 10 अगस्त से होगा परेड का रिहर्सल
- अधिकारियों व कंपनियों को बांटी गई जिम्मेदारियां
Jamshedpur (Sunil Pandey) : स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर गुरुवार को उपायुक्त अनन्य मित्तल ने जिले के अधिकारियों व विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान पूर्व की भांति जिला स्तरीय कार्यक्रम गोपाल मैदान में करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए सभी अधिकारियों व कंपनियों को जिम्मेदारियां बांटी गईं. उपायुक्त ने परेड का रिहर्सल 10 अगस्त से शुरू करने का निर्देश दिया. परेड में 8 टुकड़ियां शामिल होंगी. इनमें आरएएफ, डीएपी (महिला/पुरुष), जैप-6, होमगार्ड, एनसीसी (महिला/पुरुष ), स्काउट एंड गाइड शामिल हैं. रिहर्सल कार्यक्रम चार दिनों का होगा, जिसमें 10, 11, 12 को अभ्यास के पश्चात 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल होगा. समारोह के लिए उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजन समिति का गठन किया गया. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन सिदगोड़ा टाउन हॉल में किया जाएगा. इसमें विभिन्न निजी व सरकारी स्कूल तथा कॉलेज के बच्चे अपनी प्रस्तुति देंगे. स्वतंत्रता दिवस के दिन दोपहर में फुटबॉल फ्रेंडली मैच का भी आयोजन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : गढ़वा: डैम में मछली पकड़ने के दौरान वृद्ध की मौत
स्वतंत्रता सेनानी व परिजन होंगे सम्मानित
उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं नगर निकाय के पदाधिकारियों को स्वतंत्रता सेनानी एवं उनके परिजनों को स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर उनके घर जाकर सम्मानित करने का निदेश दिया. इससे पहले वीर शहीदों एवं महान स्वतंत्रता सेनानियों के प्रतिमा की साफ-सफाई, स्कूल के विद्यार्थियों के बीच पेंटिग/ ड्रॉइंग प्रतियोगिताएं आयोजित करने का निर्देश दिया.
Leave a Reply