Jamshedpur : धतकीडीह में झारखंड ह्यूमैनिटी फाउंडेशन ने शुक्रवार की रात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मुजाहिद-ए-उर्दू सैयद रजा अब्बास रिजवी उर्फ छब्बन के लिए शोक सभा का आयोजन किया. शोक सभा में उनके लिए मगफिरत की दुआ की गई. इस दौरान झारखंड ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष रियाज शरीफ ने कहा कि सैयद रजा अब्बास रिजवी एक महान शख्सियत थे. उन्होंने उर्दू को बढ़ावा देने के लिए काफी काम किया, इसलिए उन्हें मुजाहिद ए उर्दू कहा जाता है. वह एक समाजसेवी भी थे और जरूरतमंदों की मदद किया करते थे.
इसे भी पढ़े : जमशेदपुर: एमजीएम पलासबनी में सड़क हादसे में महिला की मौत
दिखाई गई डाक्यूमेंट्री

ह्यूमैनिटी फाउंडेशन द्वारा लोगों को सैयद रजा अब्बास रिजवी उर्फ छब्बन पर डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई. इसमें एसआर रिजवी के उर्दू अदब के लिए किए गए कामों को दिखाया गया. शायरों द्वारा ऑल इंडिया मुशायरों को याद किया गया जो मरहूम एसआर रिजवी ने आयोजित कराए थे. इस कार्यक्रम में फाउंडेशन के राहत हुसैन, मौलाना सादिक हुसैन, असलम बद्र, खालिद इकबाल, जावेद, रईस रिजवी, खुर्शीद, तारिक ज्याद आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़े : गिरिडीह : होल्डिंग टैक्स में वृद्धि के खिलाफ बीजेपी ने की नुक्कड़ सभा