Jamshedpur (Sunil Pandey) : गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के झारखंड के संताल परगना समेत कुछ हिस्सों को मिलाकर यूनियन टेरिटरी बनाने की मांग का झामुमो ने कड़ा विरोध किया है. पूर्वी सिंहभूम जिला समिति ने इस बयान के खिलाफ मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन में भाजपा एवं गोड्डा साऺसद निशीकान्त दुबे के उस बयान का निंदा की, जिसमें उन्होंने कहा है कि संताल परगना, बंगाल एवं बिहार के कुछ क्षेत्र को मिलाकर केन्द्र शासित प्रदेश बनाने की मांग की थी. इससे पता चलता है कि साऺसद निशिकांत दुबे की मानसिक हालत ठीक नहीं है. ऐसे लोगों को झारखंड से खदड़ने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : दिल दहला देने वाला था ट्रेन के भीतर का मंजर
मौके पर शेख बदरूद्दीन, प्रमोद लाल, पूर्व सांसद सुमन महतो, पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां, मनोज यादव, जिला उपाध्यक्ष सागेन पुरती, बाघराय मारडी, महाबीर मुर्मू, अजय रजक, मोहम्मद समद,चन्द्रवाती महतो, सुधीर सोरेन, बहादुर किस्कू, अश्विवनी महतो, अशित मिश्रा, गोपाल महतो, सबिता दास, फैयाज अहमद खान, अरूण प्रसाद, राज लकड़ा, पुर्व जिला सचिव लालटु महतो अवतार सिंह सिथु, बिनोद डे, कालू गोराई, प्रीतम हेम्ब्रम, गुरमीत सिंह गिल, नान्दू पाजी, अरुण सिंह राजा,धीरेन मारडी, उमर खान, शमशाद चली, मोहम्मद जमील, बिदवान सोरेन, झारना पाल, मुखिया मायावती टुडू,जोड़ा मार्गी, फुलमानी मारडी, बाल्ही मारडी, दुर्गा बोयपाई, मालती बास्के, नीता सरकार, नन्टु सरकार, पिन्टु लाल, सुदर्शन स्वामी,राजु मुखी,रानू मण्डल,इऺदरपाल सिंह,धनऺजय सिंह,जमील अख्तर,अशोक अग्रवाल, उज्जवल दास,अनवर अली, अब्दुल बारी अ॓सारी, सबिता सिंह, स्लाम खान,बबलू अख्तर,कान्हैया रजक,विपल्व भुईयां, मनोज गुप्ता, एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जिप की बैठक में बस स्टैंण्ड, मार्केट कॉम्प्लेक्स निर्माण का लिया निर्णय
Leave a Reply