- सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान चला रही है जेएनएसी
Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) की ओर से शहर के विभिन्न इलाकों में सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को कदमा के स्मार्ट प्वाइंट के सामने गंदगी मिलने पर 10 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. उसे सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए कड़ी चेतावनी भी दी गई.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : चिंगीदा में आवासीय सेतु पाठ्यक्रम केंद्र का प्रमुख ने किया निरीक्षण
जेएनएसी के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य न केवल सफाई को बढ़ावा देना है, बल्कि लोगों में इस बात की भी जागरूकता फैलाना है कि सफाई का सीधा संबंध बीमारियों से होता है. जितना ज्यादा हम अपने आसपास सफाई रखेंगे, उतना ही बीमारियों से दूर रहेंगे. ज्ञातव्य हो कि टाटा स्टील यूआईएसएल एवं जमशेदपुर अक्षेस संयुक्त तौर पर शहर में सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान चला रहा है.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : रेल कर्मचारियों को यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगा लाभ – सीपीएम