Jamshedpur (Sunil Pandey) : सामाजिक संगठन झारखंड ऑर्गेनाइजेशन फॉर सोशल हार्मोनी (जोश) की ओर से आगामी चार दिसंबर को क्रिसमस कार्निवाल सह ट्राईबल फूड फेस्टिवल का आयोजन गोलमुरी स्थिति एग्रिको मैदान में किया गया है. उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि साहित्यकार सह संगीतकार शेल्डन बंगेरामुंबई उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए ‘जोश’ के स्थानीय पदाधिकारी पास्टर आकाशदीप ने बताया कि ट्राईबल फूड्स को बढ़ावा एवं उन्हें मंच प्रदान करने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है. आज आम लोग फास्ट एवं जंक फूड की ओर ज्यादा भाग रहे हैं. जबकि वे अपने घरों के पारंपरिक खान-पान को भूलते जा रहे हैं. ऐसे में पारंपरिक एवं घरेलू पकवान एवं उत्पाद को पहचान देने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा. उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम में जाने-माने लेखक, साहित्यकार, संगीतकार मसीही शेल्डन बंगेरामुंबई शामिल होंगे तथा लोगों को संबोधित करेंगे.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : अभी भी बेतहाशा बढ़े रेट पर ही चल रही होल्डिंग टैक्स वसूली
लगेंगे 40 स्टॉल, इंट्री होगी फ्री
अजीत तिर्की ने बताया कि ट्राईबल फूड फेस्टिवल में झारखंड के अलग-अलग जगहों खासकर कोल्हान के तीनों जिलों से पारंपरिक आदिवासी पकवान के लगभग 40 स्टॉल लगेंगे. जिन्हें लोग देख एवं चख सकेंगे. मेले में आम लोगों का प्रवेश निःशुल्क है. उन्होंने आम लोगों से उक्त फेस्टिवल में आकर जनजातिय समुदाय के लोगों का उत्साहवर्धन करने की अपील की. प्रेस वार्ता में दीपक रंजीत, राजन कंडुलना, विजय वंशीधर, दीपक पुर्ति, जेसिका लॉरेंस, कार्तिक लकड़ा समेत अन्य मौजूद थे. इससे पहले कार्निवाल का पोस्टर लॉच किया गया.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: एक्सएलआरआइ में 10- 11 दिसंबर को होमकमिंग-22 की धूम, जुटेंगे दुनिया भर के दिग्गज

