- नदी में बांध निर्माण के लिए मंत्री चंपाई से मिले विधायक
Jamshedpur (Sunil Pandey) : यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के औद्योगिक कचरा से खरकई नदी प्रदूषित हो रही है. उक्त आरोप जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने लगाया. इस संबंध में उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों का हवाला दिया. विधायक ने यह मामला विधानसभा में उठाया. साथ ही इसकी जानकारी जल संसाधन मंत्री चंपाई सोरेन को भी दी. विधायक ने चंपाई सोरेन से खरकई नदी में बांध निर्माण की मांग की. इससे जुड़ा एक मांग पत्र भी उन्हें सौंपा. विधायक ने बताया कि जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है.
इसे भी पढ़ें : Baharaghoda : टीपीएस डीएवी पब्लिक स्कूल में प्रेमचंद की जन्म जयंती मनाई गई
विगत कई दिनों से हो रही है गंदे पेयजल की आपूर्ति
इन क्षेत्रों में इंटकवेल द्वारा घरों में पेयजल आपूर्ति की जाती है. विगत कई दिनों से इंटक वेल द्वारा गंदे पेयजल की आपूर्ति की जा रही है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों ने उन्हें जानकारी दी कि खरकई नदी का जलस्तर कम होने तथा यूसिल द्वारा नदी में औद्योगिक दूषित जल प्रवाहित करने के कारण इंटेक वेल से प्रदूषित पानी का खिंचाव हो रहा है. जिसके कारण गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है. उन्होंने कहा कि प्रदूषित पानी की आपूर्ति से कई तरह की बीमारियां होने की संभावना है. खरकई नदी पर वीयर (बांध) निर्माण होने से इस समस्या का समाधान हो सकता है.
Leave a Reply