Jamshedpur (Sunil Pandey) : एलआरडीसी गौतम कुमार ने पोटका की अंचलाधिकारी निकिता बाला को दूसरी बार पत्र (रिमाइंडर) भेजकर पोटका अंचल के डोमजुड़ी गांव के रहने वाले राजू प्रमाणिक का जाति प्रमाण पत्र स्थानीय जांच के आधार पर जारी करने का निर्देश दिया. इससे पहले एलआरडीसी (धालभूम) 23 अप्रैल (पत्रांक- 584) को पत्र भेजा था. लेकिन अंचलाधिकारी ने सरकार की सूची में नापित जाति (नाई) दर्ज नहीं होने के कारण जाति प्रमाण पत्र जारी करने से इंकार कर दिया था. अंचलाधिकारी के इंकार के बाद राजू प्रमाणिक पुनः एलआरडीसी के पास पहुंचा तथा सरकार के कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग की ओर से जारी पत्र का हवाला दिया. जिसमें सभी अंचलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि किसी तरह का भू-अभिलेख, रेकर्ड ऑफ राइट्स, भूमि निबंधन कागजात नहीं होने की स्थिति में स्थानीय जांच के आधार पर प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा. इस मामले में युवक की मदद कर रहे पूर्व पार्षद ने बताया कि अंचलाधिकारी प्रमाण पत्र निर्गत करने से कतरा रही हैं. अगर स्थानीय जांच के आधार पर जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हुआ तो वरीय पदाधिकारियों से अंचलाधिकारी की शिकायत की जाएगी. ज्ञातव्य हो कि जाति प्रमाण पत्र नहीं होने के काराण राजू प्रमाणिक नौकरी के लिए किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में अप्लाई नहीं कर पा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आदिवासी गांव-समाज में जनतंत्र लागू करने की मांग
Leave a Reply