Jamshedpur : सुंदर नगर स्थित चेशायर होम में रहने वाले विशेष बच्चों के साथ माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार ने जमकर होली खेली. कोरोना महामारी के कारण दो साल बाद पप्पू सरदार ने अपने चिर-परिचित अंदाज में चेशायर होम के विशेष बच्चों के साथ होली मनाई और उनके साथ खुशियां बांटी. इस दौरान होली के गीतों पर सभी ने जमकर डांस किया.
भाई-चारा के साथ होली के रंग बिखरें : सिस्टर फिलोमेना
मौके पर चेशायर होम की सिस्टर फिलोमेना ने उन्हें होली की बधाई दी. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी कम होने के दो साल बाद रंगों की होली मन रही है. होली के रंग खूब बिखरें, लेकिन भाईचारा के साथ, जोर जबरदस्ती रंग किसी को भी नहीं लगाएं. फिजिशियन मिताली दास ने भी बधाई देते हुए उत्साह के साथ होली मनाने की बात कही.
इसे भी पढ़ें : बिहार : दलाल कहने पर अशोक चौधरी ने राबड़ी को कहा अनपढ़, गुस्से में वेल में आकर बैठी
कोरोना संक्रमण कम जरूर हुआ है लेकिन खत्म नहीं: पप्पू सरदार
चेशायर होम के विशेष बच्चों को होली की शुभकामनाएं देते हुए पप्पू सरदार ने कहा कि कोविड का संक्रमण कम हुआ है. इसके कारण न नाइट कर्फ्यू है न कोई पाबंदी है. लेकिन मास्क व सैनिटाइजर अभी भी जरूरी है. होली के बाद अपने 12 साल से ऊपर के बच्चों को कोविड का टीका अवश्य दिलाएं.पप्पू सरदार ने बच्चों के बीच सुबह का सूखा नाश्ता और दोपहर का भोजन भी वितरित किया.
इसे भी पढ़ें : मुकेश सहनी का ऑफर- खुद सीएम बनने का चक्कर छोड़ें, ढाई साल हमें भी राज करने दें, तो देंगे साथ
Leave a Reply