Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत न्यू बारीडीह में गुरुवार देर शाम जगदीप सिंह उर्फ गोलू की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी रोहित सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इस मामले में मुख्य आरोपी करमजीत सिंह उर्फ कर्मे अब तक फरार है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए परिजन थाना का चक्कर काट रहे हैं, पर उन्हें पुलिस से आश्वासन के अलावा और कुछ नहीं मिल रहा. सोमवार को भी परिजन सिदगोड़ा थाना पहुंचे. वहां एक बार फिर पुलिस ने गिरफ्तारी का आश्वासन दे दिया.
इसे भी पढ़ें : शंभू प्रसाद अग्रवाल बने रांची जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष
इधर, घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी जगदीप के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है. जगदीप का शव टिनप्लेट अस्पताल के शवगृह में रखा गया है. परिजनों ने कहा कि जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक वे शव का पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे. पुलिस लगातार परिजनों पर पोस्टमार्टम कराने का दबाव बना रही है. जगदीप के पिता अजीत सिंह ने बताया कि उनके दो बेटे थे, जिसमें से एक की मौत पांच माह पूर्व हो गई थी और दूसरे को पीट-पीट कर मार दिया गया. अब उन्हें इंसाफ के लिए भटकना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अधिवक्ताओं ने बांटे लड्डू
विवाद के बाद कर दी गई थी हत्या
गुरुवार को जगदीप अपने साथी विक्की को उसके घर कालूबगान में छोड़ने जा रहा था. इसी बीच रास्ते में बस्ती के ही कर्मे, नंदे और रोहित से उसका विवाद हो गया. हालांकि मौके पर स्थानीय लोगों ने दोनों के बीच सुलह करवा दिया गया था. देर शाम जगदीप जब विक्की को उसके घर छोड़कर लौट रहा था, तभी रास्ते में 15-20 युवकों ने उसे रोका और उसकी पिटाई करने लगे. मारपीट करने के बाद सभी जगदीप को अधमरा छोड़ मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों द्वारा जगदीप को इलाज के लिए टिनप्लेट अस्पताल लेकर पहुंचे, पर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया था.
Leave a Reply