Jamshedpur: जमीन में विवाद में चाकू मारकर एक युवक की हत्या कर दी गयी. जबकि एक युवक घायल हो गया. यह घटना शुक्रवार को जिले के मानगो थाना क्षेत्र के दाईगुट्टू तेली लाइन में हुई. इस विवाद में उत्तम कुमार नाम के युवक की जमीन विवाद में चाकू घोपकर हत्या कर दी गयी. हमले में एक अन्य व्यतक्ति घायल हो गया. घायल युवक को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
जमीन को लेकर विवाद चल रहा है
जानकारी के अनुसार, मृतक उत्तम कुमार का जमीन को को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. गुरुवार की रात को उसके रिश्तेदार के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी थी. जिसके बाद शुक्रवार को रिश्तेदारों ने बाहर खड़े उत्तम कुमार पर चाकू से हमला कर दिया. उसको बचाने आने वाले युवक को घायल कर दिया. घटना का अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वहीं पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जुटी हुई है.