Jamshedpur : मानगो नगर निगम द्वारा क्लाइमेट चेंज के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को वेबीनार का आयोजन किया गया. वेबीनार में स्कूल ,कॉलेज, प्रशिक्षण केंद्र के प्रिंसिपल, प्रशिक्षक, छात्र एवं नोडल कर्मी शामिल हुए. वेबीनार के माध्यम से कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने पर्यावरण परिवर्तन के संबंध में बताया. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक, थर्मोकोल के उपयोग से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है. पर्यावरण पर इसका दूरगामी प्रभाव पड़ रहा है. जिसके कारण पर्यावरण परिवर्तन जैसे संकट भी पैदा हो रहे हैं.
प्लास्टिक व थर्मोकोल का उपयोग नहीं करने की अपील
कार्यपालक पदाधिकारी ने प्लास्टिक व थर्मोकोल का उपयोग नहीं करने की अपील की. उन्होंने शहर को प्रदूषण से मुक्त रखने के प्रयास की भी जानकारी दी, कहा कि पर्यावरण परिवर्तन के प्रति लोगों को जागरूक करने का अभियान जारी रहेगा. चर्चा में करीम सिटी कॉलेज के भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉo ए अली ने बताया कि स्कूल कॉलेजों में क्लाइमेट चेंज संबंधी चुनौतियां और उसके निष्पादन को अभियान के रूप में चलाया जाए. वेबीनार में आलोक कुमार, निशांत कुमार अंजली कुमारी सहित अन्य लोगों ने अपने विचार रखे.
इसे भी पढ़ें: सरायकेला : सहकारिता बैंक में 38.50 करोड़ घोटाले के मुख्य आरोपी संजय को मिली जमानत
[wpse_comments_template]